बंगाल ब्यूरो
कोलकाता। पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के ऐतिहासिक पैराडाइज सिनेमा हॉल को बंद कर दिया गया है। यह सिंगल स्क्रीन सिनेमा हॉल था जो आजादी के बाद काफी लोकप्रिय रहा है। सिनेमा हॉल की ओर से सुनीत सिंह ने बताया कि फिलहाल इसे फिल्म रिलीज के लिए बंद कर दिया गया है। सिंगल स्क्रीन होने की वजह से यहां फिल्मों को रिलीज करना, स्टाफ का खर्च और मेंटेनेंस पूरा नहीं हो पा रहा था जिसकी वजह से यह निर्णय लिया गया है।
उल्लेखनीय है कि तकनीक का हाथ पकड़ कर तेजी से मल्टीप्लेक्स होते जा रहे सिनेमा हॉल के बीच सिंगल स्क्रीन का टीका रहना मुश्किल होता जा रहा है। इसके पहले कई सिंगल स्क्रीन सिनेमा हॉल बंद हो चुके हैं।