बंगाल ब्यूरो
कोलकाता। पार्टी फंड में तृणमूल विधायकों का मासिक चंदा दोगुना कर दिया गया है। सूत्रों ने बताया है कि उनकी सैलरी से सीधे कटकर पार्टी के अकाउंट में रुपये जायेंगे। हालांकि, संसदीय दल के एक सदस्य ने कहा कि विधायकों से दोगुना चंदा वसूलने का काम अभी शुरू नहीं हुआ है।
2001 से, तृणमूल विधायकों को उनके वेतन से प्रति माह 1,000 रुपये देने पड़ते थे। 2008, 2011 और 2016 के चुनावों के बाद भी उस राशि में कोई बदलाव नहीं किया गया है। लेकिन पिछले विधानसभा चुनाव में जीत के बाद, उस राशि को बदला जा रहा है। अब से विधायकों को पार्टी फंड में दोगुना भुगतान करना होगा, यानी 2,000 रुपये प्रति माह।
नवनिर्वाचित विधायक हालांकि अभी तक बैंक खाता नहीं खोल पाए हैं। वे नवगठित विधानसभा के पहले सत्र से पहले खाता खोलने का प्रयास करेंगे जिसमें उनका वेतन भेजा जाएगा।
सूत्रों के अनुसार, राज्य विधानसभा में तृणमूल के 212 विधायकों में से (भबनीपुर से शोभादेव चट्टोपाध्याय के इस्तीफे के बाद तृणमूल विधायकों की यह संख्या है) 175 के पास वेतन वाले बैंक खाते हैं। पुराने पांच विधायकों के बैंक खातों में कुछ दिक्कत है।
इसके अलावा तृणमूल के चुनाव चिह्न पर जीतने वाले नए विधायकों की संख्या 43 है। नए विधायकों के वेतन खाते अभी नहीं खोले गए हैं। इसलिए नए फैसले से विधायकों को कोरोना संक्रमण की स्थिति थोड़ी सामान्य होते ही बैंक खाता खोलने को कहा जाएगा। उसके बाद पिछले मई से पार्टी फंड के लिए उनके खाते से 2,000 रुपये प्रति माह काट लिए जाएंगे।