बंगाल ब्यूरो
कोलकाता। महानगर कोलकाता में बढ़ते ओमिक्रोन के बीच सेफ होम को लेकर भाजपा-तृणमूल में टकराव शुरू हो गया है। कोलकाता नगर पालिका ने भाजपा पार्षद द्वारा बनाए गए सेफ होम को बंद करने का आदेश दिया है। वार्ड नंबर 50 के भाजपा पार्षद सजल घोष ने संतोष मित्रा पार्क में सेफ हाउस बनवाया है। नगर पालिका को बताए बिना नगर निगम के पार्क में सेफ होम कैसे बना, यह सवाल उठाते हुए मेयर परिषद देबाशीष कुमार ने सजल के सेफ होम को बंद करने का निर्देश दिया है। मुचीपाड़ा थाने में भी शिकायत दर्ज कराई गई है। नगर पालिका की ओर से शिकायत दर्ज करवाई गई है।
इस संदर्भ में भाजपा पार्षद सजल घोष ने कहा, ”समस्या मुझसे है। मैंने पहल की है। नगर पालिका और पुलिस के लोग सब कुछ जानते थे लेकिन उन्हें भारतीय जनता पार्टी के नेक काम को देखना बर्दाश्त नहीं हो रहा है इसलिए बंद किया है।