बंगाल ब्यूरो 

कोलकाता। बिहार में भारतीय जनता पार्टी के साथ मिलकर सरकार चला रही जनता दल यूनाइटेड (जदयू) पश्चिम बंगाल में भी चुनाव लड़ने जा रही है। हालांकि पार्टी यहां अकेले चुनाव लड़ेगी। जदयू की पश्चिम बंगाल इकाई चुनाव कमेटी के अध्यक्ष बबलू महतो ने कहा कि उनकी पार्टी हिंदी भाषी बहुल बंगाल में उम्मीदवार उतारेगी। हालांकि कितनी सीटों पर पार्टी चुनाव लड़ेगी इस बारे में उन्होंने स्थिति स्पष्ट नहीं की।
गुरुवार को कोलकाता प्रेस क्लब में मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि किसी भी बड़ी पार्टी के सामने भीख नहीं मांगेंगे। बंगाल की जनता के हक में आवाज बुलंद करते रहेंगे। उत्तर बंगाल में अपने उम्मीदवार उतारेंगे और जीतेंगे। सूबे में जारी सियासी हिंसा को लेकर भी उन्होंने सवाल किया।
बबलू महतो ने कहा कि उनकी पार्टी अब पूरी गंभीरता से सूबे में राजनीति करेगी। 294 सीटों पर चुनाव लड़ने की घोषणा करने वाली चिराग पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) पर भी महतो ने तंज कसा। जदयू नीतीश कुमार एवं आरसीपी सिंह के दिशा-निर्देशन में बंगाल में पूरी शिद्दत के साथ सिद्धांतों के साथ आम लोगों के हित की राजनीति करेगी। सिर्फ चुनावों में हवा-हवाई वादे करके पांच साल तक नदारद नहीं रहेगी। उनकी पार्टी लगातार जनता के बीच रहेगी।

महतो ने कहा कि हमलोग बंगाल चुनाव ही नहीं लड़ेंगे, बल्कि जीत भी दर्ज करेंगे। वर्ष 2016 के बंगाल विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी ने उत्तर हावड़ा व दिनाजपुर से चुनाव लड़ा था। जनता का भरपूर समर्थन मिला था, हालांकि जीत नहीं सके थे। इस बार रणनीति के तहत मैदान में उतर रहे हैं। किसी बड़ी पार्टी के साथ जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि बंगाल और बिहार की राजनीति बिल्कुल अलग है। फिर भी यदि किसी बड़ी पार्टी को लगता है कि जदयू की उसे मदद चाहिए, तो उनकी पार्टी अपना और बंगाल की जनता के हित को ध्यान में रखकर उस पर विचार करेगी और आगे बढ़ेगी। बबलू महतो ने कहा कि जदयू उम्मीदवारों का प्रचार करने के लिए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार खुद आएंगे। उन्होंने कहा कि जल्द ही उत्तर बंगाल में उनकी पार्टी का एक कार्यकर्ता सम्मेलन होगा, जिसके बाद उम्मीदवारों की घोषणा की जाएगी।
महतो ने कहा कि बंगाल में चुनाव से पहले उनकी पार्टी उत्तर कोलकाता से जंगलमहल तक पदयात्रा करेगी। इसमें मांग की जाएगी कि बंगाल की राजनीति को हिंसा से मुक्त किया जाए। उन्होंने ममता बनर्जी के मां किचन योजना की तारीफ की। कहा कि जनता को राहत देने वाले किसी भी कदम का उनकी पार्टी स्वागत करेगी।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *