बंगाल ब्यूरो
कोलकाता। उत्तर बंगाल से लेकर दक्षिण बंगाल तक राज्य की 108 नगर पालिकाओं में हुए चुनाव के दौरान अलग-अलग हिस्सों में विपक्ष पर हमले हो रहे हैं। हर जगह आरोप सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं पर लगा है।
विदेशियों द्वारा बूथ जाम में बाधा डालने के आरोप को लेकर टीटागढ़ के वार्ड नंबर 1 में तनाव। तृणमूल के खिलाफ सीपीएम उम्मीदवार अरुण सिंह की पिटाई का आरोप लगा है। सत्ता पक्ष ने आरोपों से इनकार किया है। चकदह नगर पालिका के अधिकांश वार्डों में विपक्षी एजेंटों को बैठने नहीं देने का आरोप तृणमूल पर लगा है। आरोप है कि जमकर छप्पा वोटिंग हुई है।
कालना नगर पालिका के वार्ड नंबर 18 स्थित कालना अंबिका प्राथमिक विद्यालय में मतदान में बाधा, महिलाओं की पिटाई का आरोप तृणमूल के खिलाफ है। सत्ता पक्ष ने आरोपों से इनकार किया है।कालना नगर पालिका के वार्ड नंबर 18 में कतार में खड़े फर्जी मतदाता पकड़े गए हैं। वोटर कार्ड पर लिखा था सोमनाथ मंडल। लेकिन नाम पूछने पर उन्होंने कहा, परिमल मंडल। कैमरा देखकर तृणमूल एजेंट वोटर कार्ड छीनकर बूथ में घुस गया। पुलिस की भूमिका मूक दर्शक की रही है। तृणमूल पर कलना नगर पालिका के वार्ड नंबर एक में भाजपा प्रत्याशी शुभदीप हाजरा के मतदान में बाधा डालने का आरोप लगा है। सत्ता पक्ष ने आरोपों से इनकार किया है। कालना नगर पालिका के वार्ड नंबर 11 में अंबिका महिष्मर्दिनी प्राथमिक विद्यालय के बूथ में फर्जी वोटर मिले हैं। तृणमूल पर भाजपा और सीपीएम के मतदाताओं को पहचानने के लिए बूथ के अंदर रखने का आरोप लगाया गया है।
बहरामपुर नगर पालिका के वार्ड सात में एक कांग्रेस एजेंट की पिटाई का आरोप लगा है।
उत्तर दमदम नगर पालिका के वार्ड 17 के कबीर आटी इलाके में निर्दलीय उम्मीदवार प्रणब रॉय को प्रताड़ित करने का आरोप तृणमूल पर लगा है। पुलिस ने निर्दलीय प्रत्याशी को बूथ से खदेड़ दिया। निर्दलीय उम्मीदवारों का आरोप है कि तृणमूल बूथ पर कब्जा करने में लगी है।
तृणमूल पर मैनागुरी नगर पालिका के वार्ड नंबर एक के पेटकठी प्राथमिक विद्यालय के बूथ को जाम करने का आरोप लगा है। पुलिस क्षेत्र में नजर नहीं आई। तृणमूल पर इंग्लिशबाजार नगर पालिका के वार्ड सात में विवेकानंद विद्यामंदिर बूथ में धांधली करने का आरोप लगा है।