बंगाल ब्यूरो
कोलकाता। पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के सबसे बड़े ब्रिगेड परेड मैदान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सभा मंच पर पहुँच गए हैं । जनसभा में शामिल होने के लिए कार्यकर्ताओं का जनसैलाब सुबह से ही कोलकाता की सड़कों पर उमड़ पड़ा है। हावड़ा कोलकाता और सियालदह स्टेशन से कार्यकर्ताओं का हुजूम रैली की शक्ल में ब्रिगेड परेड मैदान की ओर बढ़ चला है। राजधानी कोलकाता के अलावा हावड़ा, हुगली, उत्तर और दक्षिण 24 परगना के साथ-साथ राज्य के सभी जिलों से लाखों की संख्या में कार्यकर्ता कोलकाता पहुंच रहे हैं।
भारतीय जनता पार्टी का लक्ष्य है कि मैदान में कम से कम 10 लाख से अधिक लोगों की भीड़ एकत्रित की जाएगी। सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था की गई है। कोलकाता पुलिस के अतिरिक्त जवानों की तैनाती पूरे इलाके में की गई है।