बंगाल ब्यूरो
कोलकाता, 1 फरवरी । कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा के सिलसिले में पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में मौजूद राहुल गांधी ने यात्रा की राह में मिले लोगों से बातचीत कर उनकी समस्याएं सुनी है। उनका एक वीडियो सामने आया है जिसमें देखा जा सकता है कि मुर्शिदाबाद में बीड़ी बना रही एक महिला से बैठकर वह बातचीत कर रहे हैं। राहुल ने महिलाओं से उनका हाल भी जाना और बीड़ी बनाने से कितना वित्तीय लाभ होता है या किस तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है इस बारे में जाना है।
उल्लेखनीय है कि राहुल गांधी न्याय यात्रा के जरिए अब तक पश्चिम बंगाल के छह जिलों का दौरा कर चुके हैं। इस दौरान न्याय यात्रा ने 523 किमी की दूरी तय की है। न्याय यात्रा दार्जिलिंग, जलपाईगुड़ी, अलीपुरद्वार और उत्तर दिनाजपुर जैसे जिलों को कवर कर चुकी है। दूसरे चरण में ये यात्रा मालदा और मुर्शिदाबाद से गुजर रही है।