बंगाल ब्यूरो
कोलकाता । भारतीय जनता पार्टी के पश्चिम बंगाल इकाई के अध्यक्ष ने कहा है कि सांसद शिशिर अधिकारी और दिव्येंदु अधिकारी भी भाजपा में आ सकते हैं। मेदनीपुर में राजनीतिक वर्चस्व रखने वाले अधिकारी परिवार के बड़े बेटे शुभेंदु अधिकारी पहले ही भाजपा का दामन थाम चुके थे। उसके बाद एक दिन पहले ही उनके भाई सौमेंदु अधिकारी ने भी भाजपा की सदस्यता ले ली है। अब उनके परिवार के दो वरिष्ठ सदस्य हैं। एक और भाई हैं दिवंयेंदु अधिकारी जो तृणमूल के सांसद हैं और उनके पिता शिशिर अधिकारी भी सांसद हैं। शिशिर पूर्व मंत्री भी रह चुके हैं। अब इन दोनों को लेकर भी प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष ने राजनीतिक हलचल मचाने वाला बयान दिया है।
शनिवार सुबह टालापार्क में चाय पर चर्चा में शामिल होने पहुंचे दिलीप घोष ने कहा है कि सांसद शिशिर और दिव्येंदु भी भाजपा में आ सकते हैं। उनके लिए हमारे दरवाजे खुले हैं। राज्य के जंगल वाले क्षेत्र (मेदिनीपुर, पुरुलिया व बांकुड़ा) से तृणमूल कांग्रेस को पूरी तरह से खत्म करने की चेतावनी देते हुए दिलीप घोष ने कहा कि जंगलमहल क्षेत्र से तृणमूल पूरी तरह से मिट जाएगी। अधिकारी परिवार के वर्चस्व वाले मेदिनिपुर में का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि यहां की सभी 35 विधानसभा सीटों पर भाजपा जीतेगी।
दूसरी तरफ एक दिन पहले ही बीरभूम जिले के तृणमूल अध्यक्ष और अपने बयानों की वजह से विवादों में रहने वाले अणुव्रत मंडल ने एक कार्यक्रम में दो किलो चांदी का मुकुट पहना था। इस पर पर भी घोष ने तंज कसा है। उन्होंने कहा कि अनुब्रत मंडल जानते हैं कि वह अब राज्य के मंत्री नहीं बनेंगे इसीलिए मुकुट पहन कर अपना सपना पूरा कर रहे हैं। अणुव्रत ने यह भी कहा था कि भाजपा को लोग पूछेंगे नहीं। इस पर पलटवार करते हुए दिलीप घोष ने कहा कि मंडल के बयान का जवाब लोग ही देंगे।