बंगाल ब्यूरो

कोलकाता। पश्चिम बंगाल में कोलकाता नगर निगम समेत राज्य के सभी नगर निगमों और नगर पालिकाओं के लिए सिंगल पोर्टल तैयार हो रहा है। खबर है कि शहरी विकास मंत्री फिरहाद हकीम के आदेश पर पोर्टल निर्माण का काम अंतिम चरण में है। इसमें कुल 125 नगर पालिकाओं को शामिल किया जाएगा जिसके जरिए एक क्लिक में नगरपालिका से मिलने वाली सभी सेवाओं के लिए आवेदन किए जा सकते हैं। इसके अलावा हर तरह की समस्या की शिकायत के साथ-साथ जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र थी एक ही पोर्टल पर उपलब्ध होगा। जो व्यक्ति जिस नगर निगम अथवा नगर पालिका क्षेत्र में रहते हैं वे वेबसाइट के जरिए संबंधित लिंक पर क्लिक कर पालिका सेवाओं का लाभ ले सकेंगे।

शहरी विकास विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि कहीं जल निकासी की समस्या है तो कहीं सड़क खराब है, कहीं लाइटिंग की समस्या है तो कहीं कूड़े का अंबार लगा हुआ है। इन तमाम समस्याओं की शिकायत केवल एक पोर्टल से हो सके इसके लिए काम चल रहा है। जैसे ही पोर्टल का निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा उसके बाद पूरे राज्य में बैनर पोस्टर लगाने के साथ-साथ मीडिया के जरिए इसका प्रचार भी किया जाएगा ताकि लोग इसका लाभ उठा सकें। यह पहली बार होगा जब किसी राज्य में सभी नगर निकाय एक सिंगल पोर्टल से जुड़ेंगे। गत आठ मार्च को ममता बनर्जी ने फिरहाद हकीम को शहरी विकास विभाग की जिम्मेदारी दोबारा सौंपी थी। इसके बाद से उन्होंने यह पोर्टल तैयार करने का निर्देश दिया था। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से इसे नाम देने की गुजारिश की गई है। इसे जल्द अंतिम रूप दिया जाना है। हालांकि अभी इसकी डेट लाइन तय नहीं हो सकी है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *