बंगाल ब्यूरो
कोलकाता, 30 मार्च : पश्चिम बंगाल पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) की टीम ने नागालैंड से भारी मात्रा में मादक पदार्थों को लेकर पश्चिम बंगाल पहुंचे महिला सहित तीन तस्करों को धर दबोचा है। इनकी पहचान 42 साल के रजा खान, 53 साल के सेंटू शेख और 39 साल की राधा बीवी के तौर पर हुई है। तीनों मुर्शिदाबाद के बहरामपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं।
एसटीएफ के एसपी आईपीएस इंद्रजीत बसु ने बताया कि शुक्रवार को पुख्ता सूचना मिलने के बाद मुर्शिदाबाद के बहरामपुर के करीब खगड़ाघाट रेलवे स्टेशन पर हावड़ा जीआरपी के साथ मिलकर पश्चिम बंगाल पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स ने छापेमारी की। मुखवीरों की ओर से बताए गए हुलिया के आधार पर इन तीनों की शिनाख्त कर घेर लिया गया और हिरासत में लिया गया। इनकी तलाशी लेने पर गो किलोग्राम हेरोइन बरामद हुई है जिसका बाजार मूल्य करीब दो करोड रुपये हैं। इन लोगों ने बताया है कि ने नगालैंड के दीमापुर में हेरोइन को खरीदा था और कामरूप एक्सप्रेस में सवार होकर मुर्शिदाबाद लौट रहे थे। इसे स्थानीय मादक तस्करों को बेचा जाना था लेकिन उसके पहले एसटीएफ ने धर दबोचा है। सुरक्षा एजेंसियों को चकमा देने के लिए इन लोगों ने अपने साथ एक महिला को शामिल किया था ताकि इन पर संदेह ना हो। इनसे पूछताछ कर अन्य साथियों के बारे में पता लगाया जा रहा है।