ममता बनर्जी ने अधिकतर महिलाओं के उत्पीड़न के लिए जिम्मेदार लोगों को दिया टिकट : अमित मालवीय
बंगाल ब्यूरो
कोलकाता, 11 मार्च । पश्चिम बंगाल में तृणमूल ने रविवार को लोकसभा प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है। अब दूसरे दिन सोमवार को भी भारतीय जनता पार्टी ने इस पर सवाल खड़ा करना जारी रखा है। दूसरी तरफ कांग्रेस के सांसद अधीर रंजन चौधरी की सीट पर युसूफ पठान को टीएमसी द्वारा उठाये जाने को लेकर तनातनी बन गयी है । अधीर रंजन ने को चुनौती देते हुए कहा कि अगर वे चुनाव हार गए तो राजनीति से संन्यास ले लेंगे और अगर टीएमसी के उम्मीदवार पठान हारे तो सीएम ममता बनर्जी भी राजनीति छोड़ देंगी ।
पार्टी की पश्चिम बंगाल इकाई के सह प्रभारी और आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने सोमवार को कहा कि ममता बनर्जी ने जिन लोगों को टिकट दिया है उनमें अधिकतर महिलाओं के उत्पीड़न के लिए जिम्मेदार हैं। उन्होंने आसनसोल से शत्रुघ्न सिन्हा को अपना उम्मीदवार बनाने के लिए ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली तृणमूल कांग्रेस की आलोचना करते हुए उन्हें दुष्कर्मी बताया। अमित मालवीय ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर अभिनेता से राजनेता बने शत्रुघ्न की एक पुरानी फिल्म के एक सीन को शेयर किया। यह फिल्मी सीन एक दुषाकर्म का था। उन्होंने लिखा तृणमूल के कार्यकर्ता रियल और रील लाइफ दोनों में यौन उत्पीड़न के आरोपी व्यक्तियों से भरे हुए हैं।
भाजपा नेता ने लिखा, ‘आसनसोल से तृणमूल के उम्मीदवार शत्रुघ्न सिन्हा से मिलिए। तृणमूल रैंक वास्तविक (शाहजहां शेख की तरह) और रील लाइफ दोनों में बलात्कारियों से भरी हुई है। आश्चर्य है कि ममता बनर्जी ने शत्रुघ्न सिन्हा को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की पूर्व संध्या पर महिला सशक्तिकरण मार्च में शामिल होने के लिए नहीं कहा।’
उल्लेखनीय है कि महिलाओं के यौन उत्पीड़न के आरोपी तृणमूल नेता शेख शाहजहां गिरफ्तार है और सीबीआई की हिरासत में है। उससे लगातार पूछताछ हो रही है। इसके पहले अमित मालवीय ने तृणमूल उम्मीदवारों की सूची में छह लोगों के भाजपा से संबंध होने को लेकर भी निशान साधा था।