बंगाल ब्यूरो
कोलकाता। कोलकाता नगर निगम (केएमसी) में होने वाले चुनाव के लिए सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस ने आखिरकार उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। शुक्रवार देर शाम तक मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के आवास पर राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर के साथ पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की बैठक हुई। उसके बाद पार्टी के राज्य महासचिव पार्थ चटर्जी और लोकसभा में पार्टी के नेता सुदीप बनर्जी ने प्रेस कांफ्रेंस कर उम्मीदवारों की सूची जारी की। महानगर के सभी 144 वार्डों में पार्टी के लिए प्रत्याशियों की सूची जारी करते हुए उन्होंने कहा कि हर बार की तरह इस बार भी कोलकाता के लोग तृणमूल कांग्रेस पर ही भरोसा जताएंगे। पार्टी की ओर से जारी उम्मीदवारों की सूची में देखा जा सकता है कि पिछली बार 144 में से जिन 126 सीटों पर तृणमूल कांग्रेस के पार्षद जीते थे उनमें से केवल 87 लोगों को इस बार टिकट दिया गया है।
पार्थ चटर्जी ने बताया कि इस बार पार्टी ने 45 फीसदी महिला उम्मीदवारों को टिकट दिया है। इसके अलावा पार्टी ने पुराने उम्मीदवारों पर ही भरोसा जताया है। छह विधायकों को भी इस बार पार्षद का चुनाव लड़ने के लिए टिकट दिया गया है। सांसद माला रॉय भी उम्मीदवार हैं। हालांकि राज्यसभा सांसद सांतनु सेन को इस बार टिकट नहीं मिला है।