बंगाल ब्यूरो
कोलकाता । राजधानी कोलकाता से सटे हावड़ा जिले के बाद अब खड़गपुर में भी तृणमूल कांग्रेस के एक नेता की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। उसकी पहचान 30 साल के अर्जुन सोनकर के तौर पर हुई है। हालांकि फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि पुरानी दुश्मनी में हत्या हुई है या इसके पीछे कोई राजनीतिक रंजिश है। जानकारी के मुताबिक शहर के मथुराकाटी इलाके में मौजूद बेबी रानी ग्राउंड के पास अर्जुन सोनकर को गोली मारी गई है। एक संदिग्ध को हिरासत में लिया गया है। अर्जुन जब मोटरसाइकिल से गुजर रहे थे उसी समय उन्हें गोली मारी गई। खून से लथपथ हालत में वह जमीन पर गिर पड़े थे। स्थानीय लोगों ने उन्हें उठाकर खड़कपुर संभाग अस्पताल में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया ।
परिजनों ने बताया है कि शाम 3:00 बजे के करीब उन्हें किसी का फोन आया था जिसके बाद वह घर से निकल गए थे। देर शाम पता चला कि दुर्घटना में अर्जुन की मौत हो गई है। अस्पताल जाने पर पता चला कि उन्हें गोली मारी गई है। पुलिस ने घटनास्थल का दौरा किया है। वहां से एक गोली की खाल बरामद की गई है। तृणमूल ने कहा है कि अर्जुन उसके कार्यकर्ता थे। उल्लेखनीय है कि कुछ दिन पहले हावड़ा जिले में भी धर्मेंद्र सिंह नाम के तृणमूल कांग्रेस के एक नेता को गोली मार दी गई थी।
