बंगाल ब्यूरो
कोलकाता। पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता समेत राज्य के अन्य हिस्सों में सर्दी का सितम शुरू हो गया है। अलीपुर स्थित मौसम विभाग के क्षेत्रीय मुख्यालय की ओर से सोमवार को जारी बयान में बताया गया है कि यहां न्यूनतम तापमान गिरकर 20.6 डिग्री सेल्सियस पर जा पहुंचा है जिसकी वजह से रात को और सूर्योदय से पहले ठंड लगने लगी है। अधिकतम तापमान भी महज 31.8 डिग्री सेल्सियस पर है। बारिश विदा हो चुकी है और अब ठंड की वजह से लोगों ने अपने-अपने गर्म कपड़े निकाल लिए हैं। सुबह के समय लोकल ट्रेन, बस आदि में सफर करने वाले लोग जैकेट, मफलर, स्वेटर पहने हुए नजर आ रहे हैं। मौसम विभाग ने बताया है कि इस सप्ताह तापमान में कमी का सिलसिला बरकरार रहेगा।