युवा जदयू के प्रदेश अध्यक्ष दिव्यांशु भारद्वाज का हुआ भव्य अभिनंदन
पटना के *IMA हॉल मे स्वागत, नीतीश सरकार की गिनायी उपल‌‌ब्धियां

नवराष्ट्र मीडिया ब्यूरो 
पटना : युवा जद यू के प्रदेश अध्यक्ष दिव्यांशु भारद्वाज ने कहा है कि राजनीति में जो युवा आना चाहते हैं उनके लिए जदयू में बेहतर भविष्य है। इस पार्टी से जुड़ कर नीतीश कुमार और खुद के सपनों को साकार कर सकते हैं। आने वाला भविष्य युवाओं का है इसलिए अन्य पार्टियों के अपेक्षा जदयू उनके लिए बेहतर है।

आईएमए हॉल पटना में आयोजित युवा जदयू के अभिनंदन समारोह सह युवा संवाद कार्यक्रम में पार्टी की युवा इकाई को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि पार्टी ने 11 प्रकोष्ठों के गठन के बाद युवा जदयू की कमान उन्हें सौंपी। इसके बाद वरिष्ठ नेताओं से विचार विमर्श के बाद यह तय हुआ कि धरातल पर जाकर पार्टी कैसे मजबूत होगी इस पर कार्य किया जाए। इस मिशन को युवा जदयू ने युवा संवाद कार्यक्रम के नाम से हर जिले में आयोजित कर रही है। पिछले 2 मार्च से जिलों का भ्रमण जारी है श्री भारद्वाज ने कहा कि युवाओं को बरगलाया जा रहा है और कहा जा रहा है कि कब तक जंगलराज का भय दिखाकर पार्टी राजनीति करेगी तो मैं उनसे कहना चाहता हूं कि पिछले 17 वर्ष में नीतीश सरकार ने बिहार की जो तस्वीर बदली है वह बिहार के गौरव एवं अभिमान का काल है, क्योंकि राजद शासन से बिहार को जो बदनामी मिली थी उससे उबरने के लिए बिहारी छटपटा रहे थे। बाहर में बिहार शब्द गाली बन चुका था। आज बिहार शिक्षा, चिकित्सा, सड़क, बिजली पानी से लेकर उद्योग के क्षेत्र में भी अपनी नई पहचान बना रहा है‌। पहले उद्यमी बिहार आना नहीं चाहते थे, क्योंकि उन्हें अपहरण और हत्या का भय था। लेकिन आज औद्योगिक इकाई स्थापित हो रही है। युवाओं को रोजगार मिला है‌। सभी सरकारी विभागों में सरकार ने नियुक्तियां की है‌। स्कूलों में शिक्षकों के भरे गए हैं। सरकार ने 2005-06 में शिक्षकों के नियोजन की प्रक्रिया पंचायतों के हवाले कर दी थी, लेकिन कुछ मुखिया द्वारा गलत बहालियां की गई। इसके लिए सरकार को दोषी नहीं ठहराया जा सकता। शिकायत मिलने पर सरकार ने शिक्षक बहाली की प्रक्रिया परिवर्तित कर दी है और अब प्रतियोगी परीक्षाओं के माध्यम से शिक्षकों का नियोजन हो रहा है। नीतीश सरकार ने बच्चों को पोशाक, मध्यान भोजन, लड़कियों को साइकिल से लेकर प्रोत्साहन राशि तक की सुविधाएं दी है, जो अब तक की किसी सरकार ने नहीं की। बिहार भ्रमण ‘ युवा संवाद ‘ कार्यक्रम के दौरान श्री भारद्वाज ने कहा कि अब बिहार के छात्रों को मेडिकल एवं इंजीनियरिंग की पढ़ाई के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा‌। क्योंकि सरकार हर जिले में मेडिकल एवं इंजीनियरिंग कॉलेज खुल रही है पॉलिटेक्निक कॉलेज की स्थापना हो रही है। आज कुछ लोग शराबबंदी का विरोध कर रहे हैं, जबकि शराबबंदी लागू करके नीतीश कुमार ने गरीबों की अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ किया है। साथ में से इससे होने वाली हानि एवं बीमारियों से गरीबों को बचाने का काम किया है। शराब को दंडनीय अपराध बनाया, ताकि कोई गलत काम न कर सके‌।

 

युवा उद्यमी कार्यक्रम के तहत युवाओं को रोजगार से जोड़ा जा रहा है। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता एवं मंच संचालन कर रहे इम्तियाज कुरैशी जी,मुख्य अतिथि युवा जदयू बिहार प्रदेश अध्यक्ष ने पार्टी के कार्यकर्ताओ के संग बैठक किया और संगठन को मजबूत करने के लिए वरिष्ठ नेताओं से मार्गदर्शन लिया। साथ ही युवा साथियों को निर्देश दिए । प्रदेश अध्यक्ष श्री भारद्वाज ने युवा उधमी योजना, स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना, हर जिले में बन रहे मेडिकल कॉलेज, इंजीनियरिंग काॅलेज, पारा मेडिकल, ITI काॅलेज, चिकित्सा के क्षेत्र में हो रहे कार्यों आदि कार्यो की विस्तृत रूप से चर्चा की। साथ ही विधनसभा चुनाव के मद्दे नजर हर बूथ पे युवा जदयू के कायकर्ता मजबूती से रहे। साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री जी के कार्यों के प्रचार-प्रसार करने के लिए युवाओं से अपील की और युवाओं को युवा जद यू से जुड़ने का आह्वान किया। इस कार्यक्रम में प्रदेश से आये हुए प्रदेश सचिव रंजीत झा , कमाल परवेज , अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ पटना के अध्यक्ष शकील हाशमी, तकनीकी प्रकोष्ठ पल्लवी पटेल ,युवा जदयू प्रदेश के परिमल राज जी, विक्की मेहता जी, श नयन पटेल जी,राहुल झा, रणविजय चौहान, नीरज यादव, ऋषभ सिंह ,उत्कर्ष कश्यप, जितेंद्र साहू, दीपक सिंह सहित सैकड़ों की संख्या युवा उपस्थित थे l

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *