गुजरात में युवा अश्विन के साथ समाजसेवी विजय कुमार

भारत पैदल यात्रा : 259 वे दिन गुजरात सूबे के पंचमहाल जिले में रात्रि विश्राम 

vijay shankar 

पंचमहाल (गुजरात) : समाजसेवी विजय कुमार कि भारत पैदल यात्रा 259 के दिन गुजरात सूबे के पंचमहाल जिले में पहुंच गई है । यहां समाजसेवी विजय कुमार ने पूरे गुजरात यात्रा के दौरान देखा कि यहां के युवा किस तरह मेरी ओर उम्मीदें लगाए देख रहे हैं और उन्हें समझ रहे हैं । उनमें से ही एक ही युवा अश्विन मुलसिग ने उनसे मुलाकात की और कहा कि आज एक जवान लड़के को अगर आप साइकिल देकर कहें कि 20 किलोमीटर पैदल यात्रा या 20 किलोमीटर साइकिल यात्रा कर ले, तो शायद वह नहीं जा पाएगा । लेकिन एक 60 साल से ऊपर के व्यक्ति समाजसेवी विजय कुमार सम्पूर्ण भारत की पैदल यात्रा कर रहे हैं । यह एक बहुत बड़ी बात है और उनके जज्बे को देखकर हम यह कह सकते हैं कि हम हिंदुस्तानी हैं । उन्होंने कहा कि समाजसेवी विजय कुमार के जज्बे को देखकर भारत पैदल यात्रा करते देख मेरी आंखों में आंसू आ गए । लेकिन उनके जज्बे को देखकर उन्हें पूरी तरह समर्थन किया ।

युवा अश्विन मुलसिग ने कहा कि देश में प्रगति तभी होगी जब युवाओं के हाथ में सत्ता आ जाए । मैं समाजसेवी विजय कुमार की भारत पैदल यात्रा को न सिर्फ समर्थन करता हूं बल्कि उनकी व्यवस्था परिवर्तन की लड़ाई में उनके साथ खड़ा हूं । समाजसेवी विजय कुमार की भारत पैदल यात्रा दल में उनके सहयोगी निरंजन कुमार और शिवम झा भी उनकी यात्रा में साथ चल रहे हैं ।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *