भारत पैदल यात्रा : 41 वा दिन: जोराबाट, कामरूप (असम) में रात्रि विश्राम
विजय शंकर
जोराबाट, कामरूप (असम) : समाजसेवी विजय कुमार की भारत पैदल यात्रा 41 में दिन जोराबाट, जिला कामरूप (असम) में रात्रि विश्राम के लिए रुका । यहां रात्रि विश्राम भद्र कालेश्वरी मंदिर में हुआ । मंदिर कमिटी के अध्यक्ष जोराबाट के तारा शर्मा ने समाजसेवी विजय कुमार की भारत पैदल यात्रा को अपना समर्थन दिया और कहा कि समाजसेवी ने बहुत अच्छा काम किया है और उनके विचार भी अच्छे हैं । उन्होंने कहा कि सबको जागरूक करने का जो उन्होंने संकल्प लिया है उससे युवा जागरूक हो रहे हैं और यह बहुत अच्छा काम है और उनका संकल्प जरुर पूरा होगा । युवाओं को भविष्य में इसका लाभ मिलेगा । उन्होंने भारत पैदल यात्रा की सफलता की शुभकामना दी और कहा कि युवाओं को सफलता मिलेगी ।
इससे पूर्व 40 वें दिन भारत पैदल यात्रा दल फैशन बाजार स्थित गुवाहाटी के गुरुद्वारे में ही अपना रात गुजारी और दिनभर शहर में ही भ्रमण कर अपनी बात मीडिया को बतायी । समाजसेवी विजय कुमार ने गुवाहाटी में जगह-जगह रुककर मीडिया जगत के लोगों से मुलाकात की ।
समाजसेवी विजय कुमार ने बताया कि प्रेस, मीडिया व सोशल मीडिया में भी लोगों ने उनकी बात को तरजीह दी है , यही उनकी यात्रा की सफलता बताती है । भारत पैदल यात्रा दल में लालमोहन और शिवम झा भी साथ चल रहे हैं ।