भारत पैदल यात्रा : 33 दिन असम के चिरगांव में हुआ रात्रि विश्राम
विजय शंकर
चिरांग (असम ) : भारत पैदल यात्रा 33 दिन असम के चिरांग स्थित यू एन बी सीनियर सेकेंडरी स्कूल काजोल गांव में रात्रि विश्राम के लिए रुका । युवाओं के समर्थन के बीच यात्रा लगातार उत्साह के साथ आगे बढ़ रही है ।
सेना के एक अधिकारी सोमरेश ने दल का ह्रदय से स्वागत किया और बेबाक होकर अपनी बात रखी । उन्होंने सुझाव देते हुए कहा कि भारत पैदल यात्रा के समाजसेवी विजय कुमार को न सिर्फ शहर और राष्ट्रीय उच्च पदों पर जाना चाहिए बल्कि 30 प्लस उम्र के युवा के बीच गांव गांव में जाकर उनसे राय लेनी चाहिए । युवाओं की भागीदारी कैसे मिलेगी और युवाओं की समस्याएं क्या है ? उन्होंने कहा कि युवाओं को जागृत करने के लिए समाजसेवी विजय कुमार की भारत पैदल यात्रा सराहनीय है और युवाओं को इससे ताकत मिल सकती है । उन्होंने कहा कि यात्रा के जरिए गांव के युवाओं को भी जगाना चाहिए, तभी यात्रा सार्थक हो पायेगी ।
33 वें दिन की यात्रा में हरि पेगू कोकराझार ने भी समाजसेवी विजय कुमार का उत्साह बढ़ाया और कहा कि उनकी यात्रा सफल हो ऐसी में शुभकामना देता हूं । वही पटगांव के जेपी शर्मा ने भी यात्रा को समर्थन दिया और सफलता की कामना की । तीन सदस्यीय पैदल यात्रा दल में समाजसेवी विजय कुमार के साथ लालमोहन और शिवम झा भी यात्रा में साथ चल रहे हैं।