भारत पैदल यात्रा : 32वा दिन भटगांव के कोकराझार, असम में रात्रि विश्राम
विजय शंकर
कोकराझार (असम) : समाजसेवी विजय कुमार की भारत पैदल यात्रा 32 दिन भटगांव के कोकराझार, असम में शिव मंदिर में रात्रि विश्राम हुआ । पैदल यात्रा का जगह-जगह स्वागत हो रहा है । रात्रि विश्राम के बाद शुरू हुई पैदल यात्रा के बारे में कुचुगांव के विक्रम सिंह ब्रह्मा ने समाजसेवी विजय कुमार की भारत पैदल यात्रा के संबंध में कहा कि युवाओं के लिए समाजसेवी विजय कुमार ने त्याग व युवा के लिए पैदल यात्रा शुरू की है । उन्होंने कहा कि युवाओं को अपने भविष्य के बारे में सोचना चाहिए और सपोर्ट करना चाहिए । भले ही वह फाइनेंशियली मदद ना कर पाए लेकिन मेंटली सपोर्ट करना चाहिए । उन्होंने कहा कि सरकार शासन में जाने के बाद सिर्फ अपना फायदा सोचती है और युवाओं को भूल जाती है, इसलिए कभी-कभी युवाओं को विरोध करना पड़ता है और रिवोल्ट करना पड़ता है । और उससे भी अगर काम ना बने तो विरोध में सड़क पर उतरना पड़ता है । युवाओं को अपने हक के लिए सड़क पर भी उतरना चाहिए ।
वहीं पटगाँव कोकराझार के एक अन्य युवा राजन वर्मन ने कहा कि समाजसेवी विजय कुमार की भारत पैदल यात्रा एक अच्छी भावना से किया जा रहा काम है और हमारी संवेदना और शुभकामना दोनों उनके साथ है । वहीँ मलय कुंडू ने भी कुछ दूर टक यात्रा में साथ निभाया । तीन सदस्यीय पैदल यात्रा दल में समाजसेवी विजय कुमार के साथ लालमोहन और शिवम झा भी यात्रा में साथ चल रहे हैं।