भारत पैदल यात्रा के दल ने 253 वे दिन हरनी जिला भदौरा गुजरात में किया रात्रि विश्राम
vijay shankar
अहमदाबाद (गुजरात) : समाजसेवी विजय कुमार की भारत पैदल यात्रा 255 वे दिन गुजरात के अहमदाबाद शहर में रात्रि विश्राम के लिए रुका । गुजरात में समाजसेवी विजय कुमार को युवाओं का समर्थन मिला क्योंकि यह राज्य महात्मा गांधी के आंदोलनों से जुड़ा रहा है और यहां पैदल यात्रााओं का इतिहास रहा है । भारत पैदल यात्रा के दल ने 253 वे दिन हरनी जिला भदौरा गुजरात में रात्रि विश्राम किया ।
समाजसेवी विजय कुमार की मुलाकात एक साइकिलिस्ट श्वेता व्यास से हुई जिसने समाजसेवी विजय कुमार को उत्साहित करने के लिए उनके साथ थोड़ी दूर यात्रा भी की और दल के सदस्यों को टॉफी भी प्रेम के साथ बांटे । एक बातचीत में साइकिलिस्ट श्वेता व्यास ने कहा कि बिहार के समाजसेवी विजय कुमार भारत पैदल यात्रा अकेले कर रहे हैं और यह बहुत अच्छी बात है और उन्होंने बड़े साहस का काम किया है । उन्होंने कहा कि उनका उत्साह बढ़ाने के लिए और उन्हें सपोर्ट करने के लिए मैं उनके साथ आकर तस्वीरें भी खिंचवाई । उन्होंने यात्रा की सफलता की कामना की ।
252 वे दिन वडादला, जिला भरूच, गुजरात में भारत पैदल यात्रा दल ने किया रात्रि विश्राम
भारत पैदल यात्रा के 252 वे दिन वडादला, जिला भरूच, गुजरात में भारत पैदल यात्रा दल ने रात्रि विश्राम किया । यहां एक निजी कंपनी में काम करने वाले राहुल कुमार से मुलाकात हुई जिसमें राहुल कुमार ने कहा कि उनकी यात्रा एक अच्छे उद्देश्य के लिए हो रही है और बहुत अच्छी मांगों के लिए वह यात्रा कर रहे हैं । उन्होंने समाजसेवी विजय कुमार की यात्रा की सफलता और इनकी मांगों को पूरा किए जाने की कामना की ।