सूरत, गुजरात में आत्मानंद यादव के साथ समाजसेवी विजय कुमार

पैदल यात्रा दल ने 251 वे दिन गुजरात के सूरत जिले में रामदेव लाइन होटल में किया रात्रि विश्राम 

 

vijay shankar 

सूरत (गुजरात) : समाजसेवी विजय कुमार की भारत पैदल यात्रा दल ने 251 वे दिन गुजरात के सूरत जिले में रामदेव होटल में रात्रि विश्राम किया । समाजसेवी विजय कुमार की यहां मुलाकात आत्मानंद यादव से हुई जो सिकंदरपुर,बलिया जिला , उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं और सूरत में एक निजी कंपनी में सुपरवाइजर का काम करते हैं । आत्मानंद यादव ने बताया कि समाजसेवी विजय कुमार का लक्ष्य बहुत अच्छा है और एक आम व्यक्ति जिस तरह पैदल यात्रा करता है, सुबह से शाम तक पैदल यात्रा समाजसेवी विजय कुमार भी कर रहे हैं , बिना किसी तामझाम के । उन्होंने कहा कि इनका जो डिमांड है वह संभव नहीं कि बहुत जल्दी पूरा होगा, मगर युवाओं की मांग के लिए एक बड़ा संघर्ष करना होगा तभी इनकी मांग पूरी हो सकती है । उन्होंने कहा कि बूढ़े लोग जो सत्ता और हर जगह बैठे हैं, वह युवाओं को गद्दी सौंपना नहीं चाहेंगे इसलिए समाजसेवी विजय कुमार की मांगों को पूरा करने के लिए एक बड़ी लड़ाई युवाओं को लड़नी होगी ।

समाजसेवी विजय कुमार की मुलाकात गुजरात के जिला वालसद के माजीगम मैं आनंद सिंह से हुई जिन्होंने समाजसेवी विजय कुमार को काफी उत्साहित किया और कहा कि समाजसेवी  विजय कुमार महान व्यक्ति हैं और अपने पैसे से भारत पैदल यात्रा कर रहे हैं । उनकी जो सोच है, वह अतुलनीय है क्योंकि आमतौर पर एक अधिक उम्र के व्यक्ति युवाओं के बारे में नहीं सोचते हैं । उनकी पैदल यात्रा के बाद भी युवाओं को लड़ना होगा, तभी भारत में एक परिवर्तन आएगा । समाजसेवी  विजय कुमार से बातचीत में ऐसा लगा जैसे कि उन्हें भारत माता के साथ गहरा प्रेम और लगाव है ।

युवा कँवल राज शर्मा के साथ समाजसेवी विजय कुमार

वहीं समाजसेवी विजय कुमार की मुलाकात एक युवा कमल राज शर्मा से सूरत जिला में हुयी और उन्होंने भी उनकी यात्रा की सफलता की कामना की । समाज से विजय कुमार ने 249 वे दिन सूरत में चौर्यासी में रात्रि विश्राम किया और फिर अपनी आगे की यात्रा पर चल निकले । 

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *