भारत पैदल यात्रा : 325 दिन भारत पैदल यात्रा करके हिमाचल प्रदेश के जाजरा, जिला सिरमौर में रात्रि विश्राम
vijay shankar
सिरमौर (हिमाचल प्रदेश) : समाजसेवी विजय कुमार 325 दिन भारत पैदल यात्रा करके हिमाचल प्रदेश के जाजरा, जिला सिरमौर में रात्रि विश्राम किया । हिमाचल प्रदेश के सिरमौर में चंद्रशेखर कालिया ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि समाजसेवी विजय कुमार की भारत पैदल यात्रा अच्छा है, मगर देश में बदलाव अभी नहीं हो सकता । उन्होंने कहा, हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को काफी अच्छे ढंग से चलाने का काम किया है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कारण विश्व में देश का नाम ऊंचा हुआ है । जनसंख्या बढ़ेगी तो बेरोजगारी बढ़ेगी यह स्वभाविक है । कई देशों के लोग भूख से मरते हैं मगर भारत में स्थिति ऐसी नहीं । समाजसेवी विजय कुमार भारत पैदल यात्रा सफलता से पूरा करें, इसकी शुभकामना देता हूं ।
वहीँ एक युवा हिमाचल प्रदेश के जाजरा के आदर्श कुमार ने समाजसेवी विजय कुमार भारत पैदल यात्रा की तारीफ की और कहा कि इससे पूरे देश में युवाओं की वास्तविक छवि और वास्तविक स्थिति का सही आकलन किया जा सकेगा । भारत पैदल यात्रा में समाजसेवी विजय कुमार के साथ दल में निरंजन कुमार और शिवम झा भी साथ चल रहे हैं ।