161वें दिन आंध्र प्रदेश के बापाटला जिले के रानिंगबारो में पेट्रोल पंप प रात्रि विश्राम
Vijay shankar
बापातला (आंध्र प्रदेश)।समाजसेवी विजय कुमार की भारत पैदल यात्रा के 161वें दिन आंध्र प्रदेश के बापाटला जिले के रानिंगबारो में पेट्रोल पंप पर रात्रि विश्राम किया । समाजसेवी विजय कुमार ने अपनी बातें शेयर करते हुए युवाओं से अपील की कि एकजुट होकर सत्ता व प्रशासन में भागीदारी लेने का प्रयास करें और देश से भ्रष्टाचार खत्म करने की डिश में प्रयास करें।
भारत पैदल यात्रा के 160 के दिन समाजसेवी विजय कुमार गुंटूर जिले के चिलरपेट में एक पेट्रोल पंप पर रात्रि विश्राम किया ।