367 वें दिन बिहार के गोपालगंज में रात्रि विश्राम
Vijay shankar
गोपालगंज ,बिहार । बिहार के समाजसेवी विजय कुमार भारत पैदल यात्रा के समापन की ओर हैं। यात्रा के 367 वे दिन उनके दल ने बिहार के गोपालगंज में रात्रि विश्राम के लिए ठहराव किया । यहां एक युवा और पंचायत के बीडीसी दिनेश कुमार सिंह के साथ मुलाकात की और बातें साझा की । उनसे बातचीत के बाद युवा दिनेश कुमार सिंह ने कहा कि बिहार के लाल समाजसेवी विजय कुमार भारत पैदल यात्रा करके युवाओं की स्थिति जान रहे हैं, यह अच्छी बात है । लेकिन वह गांव के सभी पंचायतों में नहीं पहुंच पा रहे हैं जिससे गांव के हालात का उनको वास्तविक स्थिति का पता नहीं चल पाएगा। उन्होंने कहा कि युवाओं के लिए पैदल यात्रा करना एक बड़ा उद्देश्य है जिसके लिए हम सभी युवा उन्हें समर्थन और सहयोग करते हैं ।
368 वे दिन भी गोपालगंज में ही रात्रि विश्राम
वही यात्रा के 368 वे दिन भी गोपालगंज में ही रात्रि विश्राम किया और उनकी मुलाकात मोहम्मद इसराइल के साथ हुई जिसने उनकी यात्रा को अपना समर्थन दिया और कहा देश में बदलाव जरूरी है और युवाओं को भागीदारी मिलनी चाहिए।
समाजसेवी विजय कुमार ने गोपालगंज में ही लगातार तीसरे दिन रात्रि विश्राम किया । यहां एक मोबाइल दुकानदार रामाशंकर शाह के साथ कई यूवाओं ने उनसे बातचीत की। मसरख थाना क्षेत्र के डुमर्सन बाजार गांव में रहने वाले युवा रामा शंकर शाह ने बताया कि बहुत अच्छे मिशन पर समाजसेवी विजय कुमार काम कर रहे हैं और यह बहुत अच्छा है। हम उनके मिशन को अपना पूरा सहयोग और समर्थन करते हैं । नौजवानों के लिए बेरोजगारी भत्ता और नौकरी जरूरी है और इसकी मांग के लिए पूरा देश के युवा उनको समर्थन और सहयोग करने को तैयार हैं।