संजय श्रीवास्तव
आरा। भोजपुर के जिलाधिकारी तनय सुल्तानिया के साथ प्राइवेट स्कूल एण्ड चिल्ड्रन वेलफेयर एसोसिएशन की भोजपुर अध्यक्ष स्मिता सिंह और उनकी टीम ने मुलाकात कर उन्हें अंगवस्त्र और गुलदस्ता से सम्मानित किया गया। इस मुलाकात मे सभी प्राइवेट स्कूलो के साथ हो रही समस्याओं पर चर्चा की गई। आर टी ई के लंबित राशि, लोक सभा चुनाव मे सभी विद्यालयों द्वारा दी गई गाड़ियों की लंबित राशि, U-dise कोड को जल्द से जल्द निर्गत करना, जन्म प्रमाण पत्र बनाने मे होनी वाली असुविधाएं एवं अन्य बातों पर चर्चा किया गया एवं लिखित प्रपत्र भी जिलाधिकारी को दिया गया। उसी प्रपत्र मे प्राइवेट विद्यालयों मे भी आधार सेंटर बनाने की बात राखी गई। सभी बातों को ध्यान पूर्वक सुनने के बाद जिलाधिकारी ने एसोसिएशन के द्वारा दिया गया प्रपत्र मे सारी बिंदुओं का जल्द से जल्द निबटारा करने का अस्वासन दिया। जिलाधिकारी से मुलाकात करने के बाद स्मिता सिंह और उनकी टीम ने जिला शिक्षा पदाधिकारी से भी मुलाकात किया और उनके समक्ष भी सारी बाते प्रस्तुत की शिक्षा पदाधिकारी ने भी इन सारी बातों का जल्द से जल्द दूर करने की बात कही। इस मौके पर स्मिता सिंह के साथ बिनोद साह, रवि कान्त राय, अंकुर आनंद वर्मा, सनी कुमार, मोहम्मद वासी अख्तर, एन के पांडे, मोहम्मद जाकी, नगेन्द्र राय, अजय सिंह, रीता कुमारी वह अन्य मौजूद रहे।