नव राष्ट्र मीडिया
पटना 5 नवंबर।
राष्ट्रीय जतना दल द्वारा मनाये जा रहे बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री डाॅ. श्रीकृष्ण सिंह जयन्ती पखवाडा का समापन आज समारोह पूर्वक किया गया। इस अवसर पर उनके तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की गई। मौके पर वक्ताओं द्वारा उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्त्व पर प्रकाश डाला गया।
समारोह में बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने कहा कि श्री बाबू अपने मुख्यमंत्रित्व काल में ही बिहार के विकास के एक लम्बी रेखा खिची थी। मंदिरों में दलित के प्रवेश और जमींदारी प्रथा के उन्मुलन जैसे क्रांतिकारी निर्णयों के लिए उन्हें हमेशा याद किया जायेगा। उन्होनें कहा कि राजद ए टू जेड की पार्टी है। किसी के भी साथ यदि अन्याय होगा तो राजद उसके साथ खड़ी रहेगी। हम दिल से चाहते है, कि भूमिहार समाज हमारे साथ रहे। उन्होंने कहा कि आपके समाज को जो कुछ भी मिला है वह यही से मिला है। हमने विधान परिषद के चुनाव में पांच सीटे भूमिहार समाज को दिया , जिसमें तीन विजयी हुए। उन्होंने कहा आप लोग भी कदम बढाने का काम किजिए। अच्छे काम में थोड़ा समय तो लगता ही है। आप अपने दिल और दिमाग से इस बात को जरूर निकाल दीजिए कि हमलोग आपके विरोधी है। किसी के साथ भी यदि अन्याय हो रहा है, तो तेजस्वी यादव उसके साथ है। लालू जी का नाम लेकर, मेरा नाम लेकर लोगों ने क्या-क्या बोलकर आपका वोट लिया। एक बात को जरूर सोचिए कि जिसको यह समाज ने साथ देने का काम किया उसने इस समाज को क्या दिया। यह आपको तय करना है कि जो लोग हिन्दू और मुस्लमान कह कर वोट लेते है, उसका साथ देना है या जो नौकरी देने की बात, बिहार को आगे ले जाने की बात और सब लोगों को जोडकर एक साथ लाना चाहती है सबों के बीच एकता की बात करती है, मतभेद को मिटाना चाहती है, उसका साथ देना है। जिन लोगों ने नौकरी के नाम पर वोट दिया है उन्हें नौकरी मिलना शुरू हो गया है लेकिन जिन लोगों ने धर्म और हिन्दू-मुस्लमान के नाम पर वोट दिया उनको क्या मिला उनको महंगाई, बेरोजगारी और बुलडोजर के सिवाये क्या मिला। दो करोड प्रति वर्ष नौकरी कहाँ गया, पन्द्रह लाख रूपये सबके खाते में कहाँ गया, बिहार में तो चार लाख बहाली हो गई और सत्तर हजार शिक्षकों की बहाली की प्रक्रिया शुरू हो गयी। अन्य विभाग में बड़ी संख्या में बहाली होने वाली है। बिहार अकेले लाखो को नौकरिया देने लगा है । लेकिन केन्द्र सरकार ने देखा देखी पूरे देश में मात्र पच्चास हजार नौकरी देने काम किया वो भी दिखावटी, उनकी तो सारी राजनीति ही दिखावटी, बनावटी और मिलावटी है। वे तो झुठ बोलने के फैक्टरी है। चुनाव के समय वे मंदिर में जाते है, और फोटो खिचवाते है। हमलोगों के तो घर में ही मंदिर है। यह आपको तय करना है कि कलम बाटने वालों का साथ देना है कि तलवार बांटने वालों का ! जनता को देखना चाहिए कि पांच साल जो सरकार रही है वो ठिक काम कर रही है कि नहीं अगर सरकार ठिक काम नही कर रही है तो दुसरे सरकार को मौका देना चाहिए। दुसरे देश में क्या हो रहा है हम वह देखेगें की हमारे देश की जनता सुख चैन से है कि नहीं हमे वह देखना है। हमे यह देखना चाहिए कि बेरोजगारी में कमी हुई है या नहीं, शिक्षा में सुधार हुआ है कि नहीं, आर्थिक स्थिति सुधरी है कि नहीं, जब हम लोग सच बोलते है और भाजपा के सामने नाक नहीं रगडते है तो इ.डी. और सी.बी. आई. पहुच जाता है। लेकिन हमलोग डरने वाले नहीं है। हम लडेगें और जितेगें भी। जिस प्रकार विधान परिषद के चुनाव में ठिक ठाक हिसाब से हमलोगों ने टिकट दिया उसी हिसाब से आने वाले चुनाव लोक सभा और विधान सभा में भी टिकट देगें। हम हडबडी में नहीं है हमे लम्बी राजनीति करनी है। हमलोगों की बात को समझिए, दरवाजा खुला रखिए। किसी से ठगाईये नहीं । आपलोग बन्धुआ मजदूर बन कर नहीं रहें। हमलोग स्वतंत्र देश के स्वतंत्र नागरीक है। वो तो वोट कराना ही नहीं चाहते है। लोकत्रंत बचेगा और संविधान बचेगा तभी न सब काम होगा। यहा तो महराजा वाली व्यवस्था है कोई भी डर से सिर नहंी उठाता है सब नतमस्तक हो कर खडे रहते है। हमने आपसे दिल से अपनी बात कही है। आप इस पर जरूर सोच कर विचार करिएगा।
समारोह कि अध्यक्षकता करते हुए प्रदेश अध्यक्ष श्री जगदानन्द सिंह ने कहा कि श्री बाबू का देश की आजादी की लडाई में महत्वपूर्ण योगदान रहा है। उन्होने बिहार के विकास की बुनियाद खडा करने का काम किया था। बिहार के आधुनिक निर्माण में उनकी भूमिका हर बिहारवासी के लिए एक आदर्श है। उनके जीवन से मिला संदेश हम सबों के लिए धरोहर है।
इस अवसर पर कार्यक्रम के संयोजक, पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता करूण सागर ने सबों का स्वागत करते हुए कहा कि श्री बाबू के जयन्ती पर पहले जहां औचारिता पूरी की जाती थी वहीं लालू जी के पहल पर उनके जन्म दिन के अवसर पर समारोह आयोजित होने लगे हैं। एक सुनियोजित साजिश के तहत लोगों के बिच राजद और लालू जी के बारे में भूमिहार जाति के प्रति गलत धारणा बनाई गई जबकि दर्जनों ऐसे उदाहरण है जिन्हें लालू जी ने महत्वपूर्ण शासकिये पदों पर बैठाने का काम किया है। यह जानने के बाउजूद कि इस समाज का सहयोग उन्हें नहीं मिलता है फिर भी अनेको ऐसे उदाहरण है जिसे उन्होनें सम्मानीत करने का काम किया है।
इस अवसर पर कार्यक्रम के संयोजक पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता करूणा सागर, पूर्व विधायक फुलेना सिंह, त्रिभुवन सिंह, अवधेश सिंह सहित अनेक लोगों द्वारा तेजस्वी जी को चांदी का मुकुट, सौल, मोमेन्टो और पौधा आदि दे कर सम्मानित किया गया। इसके साथ ही प्रदेश अध्यक्ष श्री जगदानन्द सिंह, श्री बाबू के परपौत्र अनिल शंकर, राष्ट्रीय महासचिव श्री श्याम रजक, प्रदेश उपाध्यक्ष श्री वृषिण पटेल, डाॅ0 तनवीर हसन, प्रदेश प्रधान महासचिव श्री रणविजय साहू, संस्कृत शिक्षा बोर्ड के सदस्य, श्री चितरंजन गगन, प्रदेश के मुख्य प्रवक्ता श्री शक्ति सिंह यादव, प्रवक्ता श्रीमति सारीका पासवान, उर्मिला ठाकुर को भी सौल देकर सम्मानीत किया गया।
समारोह में विशेष रूप से श्री बाबू के परपौत्र अनिल शंकर सिंह उपस्थित थे।
समारोह को संबोधित करने वालों में मा. विधान पार्षद श्री सौरभ कुमार, पूर्व विधायक फुलेना सिंह, वरीष्ट पत्रकार प्रिय रंजन, अवधेश सिंह, ब्युटी सिंह, गीता देवी, श्री दीपक कुमार सिंह , अभिषेक कुमार सिंह के नाम उलेखनीय है ।