पान मसाला कारोबारी गोविन्द ड्रोलिया की फाईल फोटो
ARUN-AGARWAL-President BIA

विजय शंकर 
पटना : कल  20 फरवरी को मुजफ्फरपुर में युवा व्यवसायी गोविन्द ड्रोलिया की अपराधियों द्वारा उनके घर के दरबाजे के सामने गोली मार कर की गयी नृशंस हत्या की बिहार इण्डस्ट्रीज एसोसिएशन ने कड़े शब्दों में निन्दा करते हुए गहरा दुःख व्यक्त किया है।
एसोसिएशन के अध्यक्ष अरूण अग्रवाल ने श्री ड्रोलिया की सरेआम की गयी हत्या पर अपना रोष एवं दुख व्यक्त करते हुए कहा कि सरेआम अपराधियों द्वारा हत्या किया जाना इस बात को इंगित करता है कि अपराधियों में कानून का डर नहीं है जो गम्भीर चिन्ता का विषय है। हाल के दिनों में राज्य में हत्या, लूटपाट एवं अन्य अपराधिक घटनाओं की वृद्धि जिसमें मुख्य रूप से उद्यमियों एवं व्यवसायियों को निशाना बनाया जा रहा है जो गम्भीर चिन्ता का विषय है।

श्री अग्रवाल ने आगे कहा कि काफी मेहनत के बाद राज्य में औद्योगिक माहौल तैयार हुआ है। राज्य में निवेशक निवेश की ओर उन्मूख हो रहे हैं। सरकार भी नई नई प्रोत्साहन नीतियों के माध्यम से राज्य में निवेश आकर्षित करने के लिए प्रयत्नशील है। लेकिन इस प्रकार की बढ़ रही अपराधिक घटनाओं से हम सबों के प्रयास पर नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा। अतः आवश्यक है कि ऐसी घटनाओं का उद्भेदन तत्परता से की जाय तथा जल्द से जल्द घटना में संलिप्त अपराधियों को गिरफ्तार कर कानूनसंवत स्पीडी ट्रायल करा कर कठोरतम दंड दिया जाय जिससे अपराधियों का मनोबल खत्म हो, अपराधी किसी घटना को अंजाम देने का साहस तक नहीं करे।
उन्होंने सरकार तथा जिला प्रशासन से इस दिशा में त्वरित कार्यवायी किए जाने की मांग करते हुए घटना को अंजाम देने में लगे अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किए जाने की मांग की, साथ ही साथ उद्यमियों एवं व्यवसायियों के बीच व्याप्त होते जा रहे भय के माहौल को दूर करने की मांग भी रखी।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *