विजय शंकर
पटना : 73वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर बिहार इण्डस्ट्रीज एसोसिएशन के पदाधिकारी एवं सदस्यगणों ने अपने एसोसिएशन परिसर में झंडोतोलन कार्यक्रम उत्साह के साथ मनाया गया।
बिहार इण्डस्ट्रीज एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री अरूण अग्रवाल ने झंडा पहराया तथा सदस्यों सहित राष्ट्र ध्वज को सलामी दी तथा गणतंत्र दिवस की सभी को शुभकामनाएं दी। झंडोतोलन कार्यक्रम के उपरान्त एकत्रित सदस्यों ने देश के समक्ष खड़े चुनोतियों के बीच विकास की गति को कैसे आगे बढ़ायी जाय, इस पर चर्चा की तथा अपने विचार रखे साथ ही कोरोना महामारी के कारण उत्पन्न हो रही विषम परिस्थिति में विकास की गति को कैसे आगे बढ़ायी जाय इस विषय पर भी चर्चा की।
अध्यक्ष ने सदस्यों से सरकार द्वारा कोरोना महामारी के परिपेक्ष्य में जारी निर्देशों का पालन करते हुए अपने कार्यकलाप को जारी रखने का सुझाव रखते हुए सदस्यों से अपील किया कि टीकाकरण प्रक्रिया के परिधि में शतप्रतिशत लोगों को लाने के लिए प्रेरित करें, उन्होंने आशा जतायी कि सरकार जिस लगन एवं तत्परता से कोरोना महामारी के विरूद्ध काम कर रही है। आने वाले समय में जल्द ही बच्चों के लिए टीका उपलब्ध होगा।
इस वर्ष पद्म सम्मान से सम्मानित होने वाले सभी लोगों को अध्यक्ष श्री अग्रवाल ने अपनी ओर से तथा बिहार इण्डस्ट्रीज एसोसिएशन की ओर से बधाई एवं शुभकामना देते हुए कहा कि हम सबों के लिए गर्व एवं हर्ष का विषय है कि इस वर्ष अपने राज्य बिहार से जुड़े चार लोगों को पद्म सम्मान से सम्मानित किया जा रहा है। इसमें से स्वर्गीय शैवाल गुप्ता जो देश के जाने माने अर्थशास्त्रि थे साथ ही साथ बिहार इण्डस्ट्रीज एसोसिएशन के सदस्य भी थे, को पद्मश्री सम्मान से सम्मानित किया जाना हम सबों के लिए हर्ष का विषय है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *