विजय शंकर
पटना । अनलॉक 5 सम्बन्धि आदेश ज्ञापांक सं.-जी/आपदा-06-02/2020-3646 दिनांक 5 जुलाई 2021.
उपरोक्त संदर्भित आदेश के आलोक में वर्णित कंडिका-6 (छः) जिसमें सभी दुकानों को एक दिन बीच कर अल्टरनेट डे खोलने का आदेश निर्गत हुआ है। इस संबंध में बिहार इण्डस्ट्रीज एसोसिएशन (बीआईए) को राज्य के विभिन्न स्थानों व व्यापारी संगठनों से आ रहे हैं। इस आदेश से राज्य का व्यापार जगत काफी आहत एवं हताश है।
अध्यक्ष श्री राम लाल खेतान ने कहा कि राज्य में कोरोना की स्थिति अब काफी नियंत्रण में है। लगभग सभी व्यवसायी एवं उनके कर्मचारी बढ़-चढ़ कर टीका लगवा रहे हैं। राज्य सरकार विद्यालयों व महाविद्यालयों को भी खोलने जा रही है। हमें ऐसा प्रतीत हो रहा है कि आदेश निर्गत करते समय संभवतः व्यवसायियों की परिस्थितियों का ध्यान नहीं रखा गया है।
दूसरी बात उन्होंने कही कि सड़क के किनारे या फूटपाथ पर सब्जी या खाद्य पदार्थ या दैनिक उपयोग की वस्तुओं के बिक्रेताओं पर ज्यादा भीड़ जूटती है, जब वे प्रतिदिन अपनी दुकान लगा सकते हैं, तो फिर सभी दुकानों को एक दिन बीच कर खोलने से ही कोरोना महामारी पर नियंत्रण पाया जा सकेगा, यह उचित प्रतीत नहीं होता है।
सरकार व प्रशासन को इन सड़क के किनारे व फूटपाथ पर लगने वाली दुकानों व उनपर होने वाली भीड़ को नियंत्रित करने पर ज्यादा से ज्यादा ध्यान देना चाहिए व अनिवार्य मास्क पहनने तथा दो गज दूरी का कड़ाई से पालन कराना चाहिए। दुकानदार नियमतः इनका पालन शतप्रतिशत करते हैं।
अतः उपरोक्त के परिपेक्ष्य में तथा राज्य के करोड़ो व्यवसायियों व उनके कर्मचारियों की परिस्थितियों को ध्यान में रखकर बीआईए द्वारा माननीया उप-मुख्यमंत्री, श्रीमती रेणू देवी, मुख्य सचिव, अपर मुख्य सचिव – आपदा प्रबंधन विभाग, विकास आयुक्त, आयुक्त – पटना प्रमंडल व पटना के जिलाधिकारी से निवेदन किया गया कि राज्य के सभी दुकानों को प्रतिदिन खोलने का निर्देश दिया जाय, ताकि उन्हें घोर आर्थिक संकट से बचाया जा सके व राज्य की अर्थ व्यवस्था पर भी प्रतिकुल प्रभाव न पड़े।
यह भी निवेदन किया गया कि अगर नित्य खोलने देने में कोई कठिनाई हो रही है तो कम से कम राज्य सरकार सप्ताह में 5 (पांच) दिन खोलने की अनुमति आवश्यक रूप से दे।