bia ARUN-AGARWAL-President 1

पदेन अध्यक्ष द्वारा नई टीम की घोषणा से तार तार हुई प्रक्रिया

Vijay shankar

पटना। बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (बीआईए ) में सांगठनिक चुनाव की प्रक्रिया चल रही है और अभी नॉमिनेशन का दौर चल रहा है । 17 अगस्त तक नॉमिनेशन किया जाना है , मगर सांगठनिक चुनाव को धत्ता बताते हुए टीम घोषित किया जाना कहीं से भी न्याय संगत नहीं है । बीआईए के अधिकारिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बी आई ए के वर्तमान अध्यक्ष अरुण अग्रवाल , जिनका वर्तमान कार्यकाल स्वर्णिम रहा है , मगर सांगठनिक चुनाव में उनकी भूमिका पारदर्शिता पूर्ण नजर नहीं आ रही । अभी जबकि चुनाव की प्रक्रिया चल रही है और कल 17 अगस्त तक नॉमिनेशन होना है । वैसे में उन्होंने नई टीम भी अपनी ओर से अपने लोगों के बीच जारी कर दी है ।

घोषित नई टीम में प्रेसिडेंट के रूप में केपीएस केसरी का नाम घोषित किया गया है वही उपाध्यक्ष के रूप में नरेंद्र, आशीष रोहतगी और प्रेम नारायण के नाम की घोषणा की गई है । साथ ही जनरल सेक्रेटरी के रूप में गौरव शाह और कोषाध्यक्ष के रूप में मनीष कुमार का नाम सूचीबद्ध कर दिया गया है । हालांकि इन नाम पर प्रतिक्रिया भी आने लगी है। चुकी केपीएस केसरी पहले भी कई पदों पर रह चुके हैं और संस्था में इनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही है । पद पर नहीं  रहते हुए श्री केसरी का नियमित बैठकों में आना और अपनी भागीदारी निभान , इसे लोग अच्छे नजरिए से देखते हैं । यही कारण है कि केपीएस केसरी के नाम की घोषणा पर चारों ओर से पॉजिटिव रिस्पांस मिल रहा है। चाहे रामलाल खेतान जी की प्रतिक्रिया हो या अरविंद सिंह का , सभी वर्तमान अध्यक्ष अरुण अग्रवाल द्वारा घोषित की गई टीम को सकारात्मक सहमति दे रहे हैं जबकि अन्य नाम के बारे में अभी कोई खास प्रतिक्रिया नहीं है। हालांकि आशीष रोहतगी का पिछला कार्यकाल काफी अच्छा रहा है , इसलिए आशीष रोहतगी को लेकर भी लोगों की प्रतीक्रिया स्वीकारात्मक प्रतिक्रिया आ रही है । बावजूद इसके किसी भी संगठन चुनाव में जारी चुनावी प्रक्रिया के दौरान ही पूरी टीम की घोषणा कर देना , वह भी पदेन अध्यक्ष द्वारा, संगठन से जुड़े सकारात्मक सोच के लोगों को रास नहीं आ रहा है । यह कहीं ना कहीं से पारदर्शिता पर और चुनावी प्रक्रिया पर एक बार प्रश्न चिन्ह लग रहा है और कई लोग इसे पसंद भी नहीं कर रहे है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *