नवराष्ट्र मीडिया ब्यूरो 

पटना : बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (बीआईए) द्वारा चिकित्सक दिवस के अवसर पर सम्मान समारोह अपने प्रांगण में आयोजित कर राज्य के जाने माने 59 चिकित्सकों को सम्मानित किया गया। बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन वर्ष 2015 से लगातार 1 जुलाई को अपने प्रांगण में चिकित्सक सम्मान समारोह का आयोजन कर रहा है। आज के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बिहार विश्वविद्यालय सेवा आयोग के अध्यक्ष डा0 राजवर्धन आजाद थे।
आयोजित सम्मान समारोह में चिकित्सकों के साथ बड़ी संख्या में एसोसिएशन के सदस्यगण भी उपस्थित थे। सर्वप्रथम एसोसिएशन के अध्यक्ष अरूण अग्रवाल ने मुख्य अतिथि तथा सम्मानित अतिथि के साथ साथ सभी चिकित्सकों के साथ इस अवसर पर उपस्थित बीआईए के सदस्यों तथा अन्य अतिथियों का स्वागत किया। स्वागत सम्बोधन में उन्होंने  आज के दिन की महत्ता, समाज में चिकित्सकों की भूमिका एवं योगदान सहित समाज का चिकित्सकों के प्रति दायित्व के साथ साथ चिकित्सकों का समाज के प्रति उत्तरदायित्व पर भी अपने विचार रखे। उन्होंने इस अवसर पर चिकित्सों से यह अनुरोध किया कि गरीबी रेखा के नीचे के वैसे लोग जिनके नाम की अनुशंसा बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन कर के भेजता हो वैसे लोगों को चिकित्सक कुछ विशेष सहुलियत उन्हें प्रदान करे तो यह बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के लिए एक सम्मान का विषय होगा। उन्होंने इस अवसर पर वैश्विक महामारी कोविड-19 के दौरान चिकित्सक समाज एवं अन्य चिकित्सा कर्मियों द्वारा फ्रन्टलाइन वर्कर के रूप में अपना जीवन जोखिम में डालकर कर्त्तव्यनिष्ठा के साथ मरीजों की सेवा को भी रेखांकित करते हुए कहा कि सचमुच में, डाक्टर होना सिर्फ एक काम नहीं, बल्कि चुनौतिपूर्ण दायित्व व सेवा  है।
उन्होंने सरकार की आयुषमान भारत योजना की प्रशंसा करते हुए जोर दिया कि आयुषमान भारत के तहत वर्तमान में स्वास्थ्य सुरक्षा देने के लिए जो coverage  सीमा निर्धारित की गयी है उसे विस्तारित करने की आवश्यकता है ताकि सबों को गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सेवा उपलब्ध हो। श्री अग्रवाल ने राज्य में चिकित्सा के क्षेत्र में सरकार द्वारा किए जा रहे सुधार तथा चिकित्सा क्षेत्र में उपलब्ध हो रही बेहतर सेवा की चर्चा करते हुए सरकार को धन्यवाद दिया। साथ ही साथ उन्होंने चिकित्सा सेवा मद में कुल जीडीपी का 6 प्रतिशत खर्च किए जाने की आवश्यकता जतायी तथा चिकित्सा क्षेत्र में शोध एवं अनुसंधान पर भी विशेष ध्यान दिए जाने पर जोर दिया।
मुख्य अतिथि के रूप में अपनी बातों को रखते हुए बिहार विश्वविद्यालय सेवा आयोग के अध्यक्ष डा0 राजवर्धन आजाद ने चिकित्सा क्षेत्र में आये परिवर्तन तथा भविष्य की चुनौतियों पर भी अपनी विचार रखते हुए कहा कि यदि हम तुलनात्मक दृष्टि से देखें तो बहुत फर्क आया है लेकिन और भी बहुत कुछ किया जाना है। राष्ट्रीय औसत से हम अभी बहुत पीछे हैं।
इस अवसर पर आईएमए के पूर्व अध्यक्ष डा0 अजय कुमार ने भी अपनी विचार को रखते हुए डॉक्टरों के सुरक्षा के लिए विशेष कानून बनाने की आवश्यकता है।
सम्मान समारोह में सम्मानित चिकित्सकों को बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन की ओर से एक सॉल तथा एक सम्मान पत्र भेंट किया गया तथा उनके लम्बे एवं सफल भविष्य की कामना की गयी, जिससे उनकी सेवा का लाभ समाज को लगातार मिलता रहे। आज के कार्यक्रम मेें सम्मानित होने वाले डाक्टरों की सूची सलग्न है।
सम्मान समारोह के अन्त में एसोसिएशन के महासचिव श्री आशीष रोहतगी ने समारोह में पधारे सभी चिकित्सकों, अतिथिगणों, एसोसिएशन के सदस्यों के साथ साथ प्रिंट तथा इलेक्ट्रोनिक मीडिया के प्रतिनिधिगणों का अपना बहुमूल्य समय निकाल कर कार्यक्रम में पधारने के लिए धन्यवाद दिया। कार्यक्रम का संचालन एसोसिएशन के उपाध्यक्ष श्री सुबोध कुमार गोयल तथा कोषाध्यक्ष श्री मनिष तिवारी ने किया।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *