बीआईए ने डॉक्टर्स डे पर 14 चिकित्सकों को किया सम्मानित, सम्मान में एक शॉल, सम्मान पत्र के साथ पैधा भेंट
विजय शंकर
पटना : बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (बीआईए) द्वारा डॉक्टर्स डे के अवसर पर सम्मान समारोह आयोजित कर 14 चिकित्सकों को सम्मानित किया गया। बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन वर्ष 2015 से लगातार 1 जुलाई को अपने प्रांगण में चिकित्सक सम्मान समारोह का आयोजन कर रहा है। रूबन मेमोरियल अस्पताल के प्रबंध निदेशक एवं जाने माने चिकित्सक डॉ0 सत्यजीत कुमार सिंह ने जोर देते हुए कहा कि सरकार को स्वास्थ्य बजट को बढ़ा कर कुल बजट का कम से कम 6 प्रतिशत किए जाने की आवश्यकता है तभी लोगों को एक दर्जे की चिकित्सा सुविधा उपलब्ध हो सकती है जिसका आम नागरिक हकदार भी है । उन्होंने सभी राजनीतिक दलों से भी अनुरोध किया कि स्वास्थ्य बजट को बढ़ने के लिए मिलकर आवाज उठाये ताकि इस क्षत्र को बेहतर बनाया जा सके । अस्पतालों, स्वास्थ्य केन्द्रों की बदहाल स्थिति को सुधार जा सके, डाक्टरों व स्वास्थ्यकर्मियों की कमी दूर किया जा सके ।
एसोसिएशन के अध्यक्ष राम लाल खेतान ने अपनी ओर से तथा बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन की ओर सभी चिकित्सकों के साथ साथ इस अवसर पर उपस्थित बीआईए के सदस्यों तथा अन्य अतिथियों का स्वागत किया। उन्होंने डॉक्टर्स डे की महत्ता, समाज में चिकित्सकों की भूमिका एवं योगदान सहित समाज का चिकित्सकों के प्रति दायित्व के साथ साथ चिकित्सकों का समाज के प्रति उत्तरदायित्व पर भी अपने विचार रखे । उन्होंने कहा कि यद्यपि इन्सान को जन्म देने वाला भगवान को माना जाता है। लेकिन जन्म से लेकर जीवनपर्यन्त मनुष्य के शारीरिक स्वास्थ्य की देख भाल चिकित्सकों के हाथों होती है। यह कथन पूरी तरह सत्य है कि चिकित्सक धरती पर भगवान का दूसरा रूप होता है ।
इस अवसर पर एसोसिएशन के अन्य पदाधिकारी एवं सदस्यों ने अपने उदगार व्यक्त किए तथा चिकित्सकों के चिकित्सा पेशा एवं समाज में उनके योगदान एवं महत्त्व पर विचारों को रखा। इस मौके पर बीआईए के उपाध्यक्ष संजय भरतिया व ओपी सिंह , कोषाध्यक्ष सुजय सौरव, पूर्व अध्यक्ष के पी एस केशरी व अरुण अग्रवाल , पूर्व उपाध्यक्ष संजय गोयनका व जीपी सिंह , एसोसियेशन के सदस्य जगजीवन सिंह समेत कई उद्योगपति शामिल हुए । एसोसिएशन की ओर से आयोजित सम्मान समारोह में चिकित्सकों के साथ सचिव अनिल कुमार सिन्हा व बड़ी संख्या में एसोसिएशन के सदस्यगण भी उपस्थित थे।
इस अवसर पर सम्मानित होने वाले चिकित्सकों ने भी अपनी भावना व्यक्त की और सम्मान देने के लिए बीआईए का आभार जताया और चिकित्सा सेवा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई । सम्मान समारोह में सम्मानित चिकित्सकों को बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन की ओर से एक शॉल, सम्मान पत्र के साथ साथ पैधा भेंट किया गया तथा उनके लम्बे एवं सफल भविष्य की कामना की गयी, जिससे उनकी सेवा का लाभ समाज को लगातार मिलता रहे।
सम्मानित किए जाने वाले चिकित्सकों में प्रमुख थे डॉ0 अमिताभ बंका, डॉ0 अनुज कुमार सिंह, डॉ0 अंशुमन प्रियदर्शी, डॉ0 (श्रीमती) चारू मोदी, डॉ0 गौतम मोदी, डॉ0 प्रभात रंजन, डॉ0 (श्रीमती) रिचा चौहान, डॉ0 ऋषिमणी श्रीवास्तव, डॉ0 (श्रीमती) संगीता सिंह, डॉ0 सत्यजीत कुमार सिंह, डॉ0 सैयद असकरी रज़ा, डॉ0 यू. एस. राय, डॉ0 वैभव शंकर, डॉ0 वैभव मुकुन्द है।
सम्मान समारोह के अन्त में एसोसिएशन के महासचिव आशीष रोहतगी ने समारोह में पधारे सभी चिकित्सकों, अतिथिगणों, एसोसिएशन के सदस्यों के साथ साथ प्रिंट तथा इलेक्ट्रोनिक मीडिया के प्रतिनिधिगणों का अपना बहुमूल्य समय निकाल कर कार्यक्रम में पधारने के लिए धन्यवाद दिया। कार्यक्रम का संचालन एसोसिएशन के वरीय सदस्य महेश जालान ने किया।