सैयद शाहनवाज हुसैन का बिहार में उद्योग मंत्री के रूप में एक वर्ष का कार्यकाल पूरा
विजय शंकर
पटना : सैयद शाहनवाज हुसैन का बिहार में उद्योग मंत्री के रूप में एक वर्ष का कार्यकाल पूरा होने के उपलक्ष्य में राज्य के उद्यमियों द्वारा बिहार इण्डस्ट्रीज एसोसिएशन के अगुवाई में एसोसिएशन प्रांगण में आज 10 फ़रवरी को ‘‘स्नेह मिलन-सह-उद्योग संवाद’’ आयोजित कर उद्योग मंत्री जी का स्वागत एवं अभिनन्दन किया गया। कार्यक्रम में बिहार के विभिन्न हिस्सों से उद्यमी तथा विभिन्न उद्यमी संगठनों के प्रतिनिधिमंडल ने भाग लिया।
इस अवसर पर माननीय उद्योग मंत्री ने अपने सम्बोधन में उनके एक वर्ष के कार्यकाल में राज्य के उद्योग तथा औद्योगिकरण की गति को तीव्र करने की दिशा में किए गये प्रयासों तथा उपलब्धियों का विवरण एवं आंकड़ा प्रस्तुत करते हुए कहा कि पिछले एक वर्षों में जबकि कोरोना महामारी के कारण लगभग 3 से 4 माह काम करने का अवसर नहीं प्राप्त हुआ के बावजूद राज्य निवेश प्रोत्साहन पर्षद के माध्यम से लगभग 40 हजार करोड़ के औद्योगिक निवेश के प्रोजेक्ट्स स्वीकृत किए गये हैं। दो नई नीतियाँ बनी है, इथेनॉल नीति के माध्यम से राज्य में इथेनॉल के 17 नये प्रोजेक्ट्स लगने जा रहे हैं जिसमें से 4 ट्रायल रन स्टेज में है। अभी हाल ही में भारत सरकार ने फ्लेक्सि इंजन के संचालन की अनुमति प्रदान की है। अर्थात गाड़ियाँ अब केवल इथेनॉल से चल सकेगी। इस नीति से इथेनॉल उद्योग को काफी बल मिलेगा। क्योंकि राज्य में इथेनॉल आधारित उद्योगों की विकास की बड़ी संभावना है।
उन्होंने आगे कहा कि औद्योगिक वातावरण के मद्देनजर राज्य में कानून का शासन औद्योगिक भूखंड, आधारभूत संरचना जैसी सुविधाऐं उपलब्ध होने के कारण देश के निवेशकों की रूची राज्य में निवेश करने की ओर बढ़ी है। बिहार इण्डस्ट्रीज एसोसिएशन के साथ बैठक में प्राप्त सूचना के आधार पर मैंने व्यक्तिगत रूप से पहल करते हुए राज्य के विभिन्न जगहों पर औद्योगिक क्षेत्र का भ्रमण किया तथा वहां के उद्यमियों के साथ सीधा सम्पर्क भी किया। औद्योगिक क्षेत्रों के आधारभूत संरचना को सुदृढ़ करना उनकी प्राथमिकता सूची में है। इसी कड़ी में मुजफ्फरपुर स्थित बेला औद्योगिक क्षेत्र के लिए सरकार से 115 करोड़ रुपये का आवंटन किया है। साथ ही साथ हाजीपुर औद्योगिक क्षेत्र को भी मॉडल औद्योगिक क्षेत्र के रूप में विकसित करने हेतु 150 करोड़ की कार्य योजना पर काम चल रहा है। उन्होंने इस अवसर पर घोषणा करते हुए यह आश्वासन दिया कि सभी राज्य के औद्योगिक क्षेत्रों को इस आधार पर विकसित किया जायेगा कि गुजरात प्रांत में कार्यरत औद्योगिक क्षेत्रों से किसी रूप में कम न हो। उनके द्वारा एक बार पुनः दुहराया गया कि मुजफ्फरपुर के मोतिपुर में स्थापित होने जा रही मेगा फूड पार्क अपने आप में बेमिसाल एवं अनुठा मेगापार्क के रूप में विकसित किया जायेगा। उन्होंने यह भी दुहाराया कि बिहार के लोग परिश्रमी होते हैं, इनोभेटिव होते हैं। उनकी क्षमताओं का सही इस्तेमाल हो इसके मद्देनजर राज्य के स्टार्टअप तथा एमएसएमई नीति में बहुत बड़ा बदलाव बहुत जल्द दिखेगा। माननीय मंत्री ने आगे बताया कि राज्य की अलग टेक्सटाइल एवं लेदर नीति तथा सवहपेजपब नीति लाने पर कार्य चल रहा है।
मंत्री महोदय ने छंजपवदंस ैजंतज.नच ैममक थ्नदक ैबीमउम के अंतर्गत एसोसिएशन द्वारा संचालित वेंचरपार्क के लिए 3 करोड़ की स्वीकृति की सराहना करते हुए घोषणा किया कि नीति के प्रावधान के अनुरूप राज्य सरकार भी 3 करोड़ का उंजबीपदह हतंदज उपलब्ध करायेगा।
उन्होंने यह भी जानकारी साझा की कि राज्य के उद्योगों के लिए वे पूरे देश में घूम घूम कर बिहार का ब्रांडिंग कर रहे है। जिस तरह से माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का मेक इन इंडिया का नारा है उसी तर्ज पर उद्योग मंत्री जी का नारा मेक इन बिहार है। उनके द्वारा यह भी बताया गया कि इसी माह सिंगल विण्डो सिस्टम को राज्य में पूरी तरह से कार्यरत कर दिया जायेगा जिससे कि उद्यमियों को आसानी हो।
इसके पूर्व बिहार इण्डस्ट्रीज एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री अरूण अग्रवाल ने राज्य के उद्योग जगत एवं बिहार इण्डस्ट्रीज एसोसिएशन की ओर से माननीय उद्योग मंत्री जी का स्वागत एवं अभिनन्दन किया। अपने स्वागत संबोधन में श्री अग्रवाल ने एक ओर राज्य के औद्योगिक उपलब्धियों पर संक्षिप्त प्रकाश डाला तो दूसरी ओर राज्य के औद्योगिक करण की गति को आगे बढ़ाने तथा कार्यरत उद्योग तथा उद्यमियों को उनकी कठिनाईयों से अवगत कराते हुए आशा जतायी कि मंत्री महोदय के प्रयास से उन समस्याओं का जल्द निराकरण हो सकेगा। बीआईए की ओर से राज्य के उद्योग तथा औद्योगिकरण पर एक विस्तृत स्मार-पत्र एसोसिएशन के इंडस्ट्रीयल पॉलिसी सबकमितिट के चेयरमैन श्री संजय गोयनका द्वारा मंत्री जी को सौपा गया।
इस अवसर पर पिछले एक वर्षों में राज्य में उद्योग तथा औद्योगिकरण की दिशा में सरकार द्वारा किए गये पहल एवं उपलब्धियों पर एक डाक्युमेंटरी फिल्म का प्रदर्शन भी किया गया।
महासचिव श्री आशीष रोहतगी जी ने धन्यवाद ज्ञापन दिया जबकि मंच का संचालन एसोसिएशन के सदस्य श्री महेश जालान जी ने किया।
कार्यक्रम में उपाध्यक्ष श्री अरबिन्द कुमार सिंह, श्री सुबोध कुमार गोयल, श्री भरत अग्रवाल, कोषाध्यक्ष श्री मनीष कुमार तिवारी, पूर्व अध्यक्ष श्री केपीएस केशरी, रामलाल खेतान, पूर्व उपाध्यक्ष श्री जीपी सिंह, श्री सुनिल कुमार सिंह के साथ साथ एसोसिएशन के अनेको सदस्यगण तथा राज्य के अन्य औद्योगिक संगठनों के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।