नवराष्ट्र मिडिया ब्यूरो
पटना : राज्य मंत्री परिषद द्वारा बिहार औद्योगिक निवेश प्रोत्साहन नीति 2020 में किए गए संशोधन, जिसके तहत अब बियाड़ा स्थित औद्योगिक क्षेत्र में प्राथमिकता क्षेत्र में परिभाषित उद्योगों के साथ-साथ अब गैर प्राथमिक क्षेत्र के उद्योगों को भी भू आवंटन किया जा सकेगा । इस निर्णय का स्वागत करते हुए बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन ने इसके लिए मुख्यमंत्री, उप-मुख्यमंत्री, उद्योग मंत्री,प्रधान सचिव – उद्योग विभाग को धन्यवाद दिया है ।
मंत्री परिषद के उक्त निर्णय पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए एसोसिएशन के अध्यक्ष अरुण अग्रवाल ने कहा कि बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन लंबे समय से उपरोक्त संशोधन की मांग करते आ रहा है ।बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन का यह तर्क रहा है कि राज्य में अधिक से अधिक उद्योग लगे, चाहे वह प्राथमिकता क्षेत्र में हो या गैर प्राथमिकता क्षेत्र में । लेकिन नीति के प्रावधान के तहत अभी तक केवल प्राथमिकता क्षेत्र में आने वाले उद्योगों को ही भू आवंटन की जा रही थी, इससे राज्य में औद्योगीकरण की प्रक्रिया प्रभावित हो रही थी ।
श्री अग्रवाल ने मंत्रिपरिषद के निर्णय के साथ-साथ बियाड़ा में सेवा क्षेत्र के अन्य गतिविधियों को भी भू आवंटन किए जाने के निर्णय का स्वागत किया है। श्री अग्रवाल ने आगे कहा कि उद्योग विभाग तथा सरकार के इस निर्णय से राज्य में औद्योगीकरण की प्रक्रिया में गति आएगी । निश्चित रूप से सरकार का स्वागत योग एवं दूरदर्शी के साथ-साथ दूरगामी परिणाम देने वाला साबित होगा।