bia ARUN-AGARWAL-President 1

नवराष्ट्र मीडिया ब्यूरो

पटना : देश भर में चल रहे राष्ट्रीय डाक सप्ताह के तहत् आज 12 अक्टूबर को बिहार डाक परिमंडल पटना द्वारा मेल्स और पार्सल दिवस के रूप में आयोजित करते हुए बिहार इण्डस्ट्रीज एसोसिएशन के साथ मिलकर बिहार इण्डस्ट्रीज एसोसिएशन परिसर में ‘‘भारतीय डाक और स्टार्टअप विषय पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें बिहार सर्किल के मुख्य डाक महाध्यक्ष, श्री किशन कुमार शर्मा, डाक महाध्यक्ष उत्तरी क्षेत्र श्री परिमल सिन्हा, डाक महाध्यक्ष पूर्वी क्षेत्र श्री मनोज कुमार, डाक निदेशक मुख्यालय श्री पी. के. मिश्रा, डाक निदेशक पूर्वी क्षेत्र श्री पवन कुमार, वरीय डाक अधीक्षक पटना प्रमंडल, श्री राजदेव प्रसाद, मुख्य पोस्टमास्टर पटना जीपीओ श्री रंजय कुमार, के साथ-साथ बड़ी संख्या में डाक विभाग के पदाधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे जबकि एसोसिएशन की ओर से अध्यक्ष श्री अरूण अग्रवाल, उपाध्यक्ष श्री नरेन्द्र कुमार, महासचिव श्री गौरव साह, वेंचरपार्क के सदस्य-सचिव श्री सुबोध कुमार, एसोसिएशन के भूतपूर्व अध्यक्ष श्री के.पी.एस. केशरी, श्री राम लाल खेतान, भूतपूर्व महासचिव श्री आशीष रोहतगी सहित काफी संख्या में एसोसिएशन के सदस्य एवं वेंचरपार्क से संबद्ध स्टार्टअपस ने भाग लिया।

इस अवसर पर अपने स्वागत संबोधन में एसोसिएशन के अध्यक्ष अरूण अग्रवाल ने भारतीय डाक विभाग द्वारा देश के नागरिकों को दी जा रही सेवा का उल्लेख करते हुए कहा कि हमसबों के लिए यह गर्व एवं गौरव का विषय है कि भारतीय डाक सेवा देश को एक सूत्र में पिरोये रखने के लिए लगातार कार्यरत है। सचमुच मे भारतीय डाक विभाग राष्ट्र की एकता एवं अखंडता का सच्चा प्रतीक है। जिसने न केवल देश के हर घर – हर नागरिक तक अपनी पहँुच कायम रखी है बल्कि देश के बाहर विदेशों तक भी हमें अपनी सेवा से लाभान्वित करता आ रहा है।

उन्होंने आगे बिहार इण्डस्ट्रीज एसोसिएशन के इतिहास के बारे में बताते हुए यह जानकारी दी कि वर्ष 2015 में बिहार इण्डस्ट्रीज एसोसिएशन के द्वारा एक वेंचरपार्क शुरू किया गया जिसमें बिहार के लगभग 150़ स्टार्टअप को प्रमोट करने की बात बतायी तथा यह भी बताया कि बीआईए वेंचरपार्क से संबद्ध 38 स्टार्टअपस को बिहार स्टार्टअप नीति के अन्तर्गत वित्तीय सहायता भी प्राप्त हुई है।

सदस्य-सचिव वेंचरपार्क, श्री सुबोध कुमार ने बीआईए में स्थापित वेंचरपार्क के क्रियाकलापों तथा बिहार के स्टार्टअपस को प्रदान किये जा रहे मार्गदर्शन एवं उपलब्ध करायी जा रही सुविधाओं के बारे में जानकारी दी।

आज के संवाद में लगभग 35 प्रमोटर जिन्होंने स्टार्टअप कंपनी की शुरूआत की उनलोगों ने काफी उत्साह के साथ शिरकत की। इस अवसर पर डीडीएम पीएलआई द्वारा डाक विभाग द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं जैसे स्पीड पोस्ट, रजिस्ट्री पोस्ट, पार्सल पोस्ट, मिडिया पोस्ट, रिटेल पोस्ट एवं खासकर बिजनेस पार्सल और स्पीड पार्सल के बारे में विस्तार से जानकारी दी तथा इनलोगों के साथ यह बात को साझा किया कि कैसे डाक विभाग के वाईडर नेटवर्क के मदद से स्टार्टअप बिजनेस का कोई भी सामान भारत के किसी भी जिले या गाँव तक पहँुचाने में सक्षम है। उन्होंने विस्तार से यह भी बताया कि डाक विभाग कैसे इन नये कंपनियों को सहयोग कर सकता है तथा नई स्टार्टअप कंपनियां किस तरह से हमलोगों के सेवा का फायदा उठा सकता है।

आज के संवाद को ऑनलाईन लाईव लोगों तक पहुंचाया गया। आज के संवाद का मुख्य उद्देश्य यह रहा  कि डाक विभाग अपने अधिकतर प्रोडक्ट के बारे में विस्तार से स्टार्टअप प्रमोटर के सामने साझा किया तथा उन प्रोडक्टों का क्या महत्व है खासकर बिजनेस  पार्सल के द्वारा कम पैसों में लोगों का सामान डाक विभाग कैसे पूरे देश में जल्द पहुंचा रहा है, इसकी जानकारी दी गई तथा प्रमोटरों से यह अपेक्षा की गई कि वे अपने कंपनियों के लिए डाक विभाग के सेवाओं का लाभ उठायेगें। अन्त में मुख्य पोस्टमास्टर पटना जीपीओ रंजय कुमार ने धन्यवाद ज्ञापन किया।

 

 

 

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *