विजय शंकर
पटना : बिहार इण्डस्ट्रीज एसोसिएशन द्वारा उद्योग विभाग, बिहार सरकार के पार्टनरशीप में बहुप्रतिक्षित बिहार में स्टार्टअप का महाकुंभ ‘‘बिहार स्टार्टअप कॉनक्लेव-2022’’ ज्ञान भवन सभागार में कल दिनांक 12 मार्च को होने जा रहा है।स्टार्टअप महाकुंभ ‘‘बिहार स्टार्टअप कॉनक्लेव के लिए कल होगी पिचिंग सेशन जिसके लिए लोग पटना पहुँच चुके हैं ।
एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री अरूण अग्रवाल ने जानकारी दी कि कॉनक्लेव में भाग लेने बाहर से आने वाले अतिथि वक्ताओं, एंजल इंभेस्टर्स, वेंचर कैपेलिस्ट का पटना आगमन शुरू हो गया है। आज शाम तक सभी अतिथि पटना पहुंच जायेंगे। 11-3-2022 की पूर्व निर्धारित कार्यक्रम पिचिंग सेशन होगा, जहाँ पूर्व से शॉर्ट लिस्टेट स्टार्टअप अपने बिजनेस आइडिया तथा प्रोजेक्ट को एंजल इंभेस्टर्स/वंेचर कैपेलिस्ट के समक्ष प्रस्तुत करेंगे। एंजल इंभेस्टर्स/ वेंचर कैपेलिस्ट स्टार्टअप द्वारा प्रस्तुत बिजनेस आइडियाज को विभिन्न पैमाने पर वायाबिलटी देख कर निवेश के लिए स्टार्टअप के साथ एग्रीमेंट करेंगे।
एसोसिएशन के महासचिव आशीष रोहतगी ने जानकारी दी कि स्टार्टअप कॉनक्लेव में भाग लेने के लिए प्रवेश केवल पूर्व पंजीयन के आधार पर है। पंजीयन के लिए दिनांक 10-3-2022 को संध्या 5 बजे तक समय निर्धारित था। निर्धारित समय सीमा तक 700 से अधिक लोगों ने अपना पंजीयन कराया है।
बीआईए इनक्यूबेशन सेंटर ‘‘वेंचरपार्क’’ के सदस्य सचिव के द्वारा जानकारी दी गयी कि कॉनक्लेव के अन्तिम क्षण की तैयारी चल रही है। अतिथियों, वक्ताओं तथा प्रतिभागियों को कोई असुविधा नहीं हो इसके लिए तैयारी पर सूक्ष्मतापूर्वक ध्यान दिया जा रहा है। जिला प्रशासन को भी कार्यक्रम स्थल पर शान्ति, सुरक्षा तथा सुचारू यातायात व्यवस्था के लिए अनुरोध किया गया है।