सड़क निर्माण से जुड़ी कंपनी के दो दर्जन ठिकानों पर छापेमारी
आयकर अफसरों के द्वारा रेड के बाद लगाया जा रहा है हिसाब किताब
विश्वपति
पटना। आयकर विभाग की टीम ने आयकर चोरी से जुड़े एक बड़े मामले का पर्दाफाश किया है। टीम ने सड़क निर्माण से जुड़ी बिहार की बड़ी कंस्ट्रक्शन कंपनी अम्हारा कंस्ट्रक्शन के निदेशक और उसके पटना स्थित दफ्तरों के अलावा पुणे, कोलकाता, देवघर और मुंबई में कई ठिकानों पर छापेमारी की है. बताया जा रहा है कि करीब 22 ठिकानों पर छापेमारी की गई है. कई ठिकानों पर छापेमारी आज भी जारी है।
छापेमारी में 62 करोड़ से अधिक की गड़बड़ी का पता लगाया है. टैक्स चोरी के इस मामले में आयकर विभाग ने छापेमारी की कार्रवाई कल से शुरू की जो, आज तक जारी रही.
आयकर विभाग की टीम ने अम्हारा कंस्ट्रक्शन के निदेशक राकेश सिंह के पटना स्थित बाजार समिति, एग्जीबिशन रोड और राजेंद्र नगर स्थित कार्यालयों पर रेड डाली. इसके अलावा बिहटा के अम्हारा स्थित पैतृक आवास पर भी छापेमारी की गई है.
इस छापमारी में चार करोड़ की नगदी बरामद की गई है और देश के करीब 50 शहरों में 130 करोड़ के बेनामी लेन-देन के सबूत भी मिले हैं.
सूत्रों के मुताबिक, देवघर के सत्संग चौक के समीप मूल निवासी लेन में अमहरा कंस्ट्रक्शन कंपनी के मालिक के घर अमहरा कुंज में छापेमारी के दौरान 4 करोड़ से अधिक की नगदी मिली है. देशभर के अलग अलग शहरों में की गई रेड में 62 करोड़ से ज्यादा के हेरफेर अंदेशा जताया जा रहा है.
अमहरा कंस्ट्रक्शन मूल रूप से बिहार के बिहटा स्थित अमहरा गांव निवासी राकेश कुमार सिंह की कम्पनी है. बताया जा रहा हैंआयकर विभाग की टीम को छापेमारी के दौरान पटना स्थित आवास और दफ्तर से नगदी,ज़मीन के कागजात समेत अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेज हाथ लगे हैं । जिनके आधार पर कंपनी लगातार टैक्स की चोरी करती चली आ रही थी. इसके अलावा जब्त कागजातों से यह भी पता चला कि राकेश कुमार सिंह अपनी दोनों कंपनियों और अपने आयकर रिटर्न में भी हेरफेर करते थे.
वास्तविक आय को कम दिखाकर कम आय पर आयकर रिटर्न दायर करते थे. हालांकि प्रतिवर्ष ये करोड़ों में आयकर रिटर्न देते थे, लेकिन इनकी आय इससे कहीं ज्यादा थी.
आयकर विभाग फिलहाल इससे जुड़ी तमाम गड़बड़ी को समेकित करने में जुटा हुआ है, जिसके बाद वास्तविक टैक्स चोरी का सही आंकड़ा सामने आ सके. छापेमारी की प्रक्रिया पूरी होने के बाद आयकर विभाग तमाम दस्तावेजों की गहन जांच करेगा। सूत्रों का कहना है कि इस मामले में श्री सिंह के करीब आधा दर्जन रिश्तेदारों और मित्रों के ठिकानों पर भी छापेमारी की जाएगी