कोलकाता। पश्चिम बंगाल के हल्दिया ऑयल रिफायनरी के एक टावर में मंगलवार अपराह्न बड़ी आग लग गई जिसमें झुलसने से तीन मजदूरों की मौत हो गई है जबकि 50 से अधिक लोग घायल हैं। अग्निशमन विभाग की ओर से बताया गया है कि तेल रिफाइनरी केंद्र होने की वजह से आग को काबू करना आसान नहीं था। आग की चपेट में आने वालों में से 16 की हालत गंभीर है जिन्हें हल्दिया से ग्रीन कॉरिडोर कर कोलकाता लाया गया है। ऑयल रिफायनरी के सूत्रों ने बताया है कि दोपहर 2:00 बजे के करीब एक टावर में पहले आग लगी थी। वहां सारे मजदूर काम कर रहे थे जो आग की लपटे देखने के बाद भागने की कोशिश किए लेकिन ज्वलनशील पेट्रोलियम उत्पादों की मौजूदगी की वजह से चारों तरफ से आग बढ़ गई जिसकी चपेट में आकर तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। बकि 50 से अधिक लोग आग की चपेट में आने की वजह से झुलस गए हैं। सबसे पहले कारखाने की अग्निशमन गाड़ियां आग को काबू करने में जुटी थीं। बाद में जिला प्रशासन की अग्निशमन गाड़ियां भी मौके पर पहुंची। बताया गया है कि आग को काबू कर लिया गया है लेकिन कूलिंग का काम चल रहा है। जो लोग जख्मी हुए हैं उनमें से अधिकतर ठेके पर काम करने वाले मजदूर हैं।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *