रौषण
महुदा-(धनबाद) : चक्रवाती तुफान याश का असर महुदा क्षेत्र में भी दिखने लगा है। लगातार हो रही बारिस के कारण गुरूवार की सुबह धनबाद – बोकारो मुख्य मार्ग पर मुचराइडीह रेलवे फाटक के समीप एक विशालकाय पेड़ सड़क पर गिर गया। जिससे वाहनों का आवागमन लगभग एक घंटे तक बाधित रहा। बाद में फोरलेन सड़क निर्माण कर रही अशोका बिल्डकॉन प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी के लोगो ने एक जेसीबी मशीन से सड़क पर गिरे पेड़ को हटाया। उसके बाद सड़क पर आवागमन चालू हुआ। इस दौरान छोटे वाहन ग्रामीण रास्तो से अपने गंतव्य की ओर चले गये। वहीं भारी वाहनो की कतार काफी लम्बी हो गयी थी।