बिहार खादी मॉल के पूर्व सीईओ अशोक कुमार सिन्हा ने किया उद्घाटन

नवराष्ट्र मीडिया ब्यूरो
पटना : बिहार की कला एवं संस्कृति के पोषण, संरक्षण एवं संवर्धन हेतु बिहार स्टार्टअप स्कीम के अंतर्गत मिथिला पेंटिंग की सुप्रतिष्ठित कलाकार अमृता शाम्भवी के द्वारा स्थापित साईं चित्रांगन प्रा. लि. के कला एवं प्रशिक्षण प्रतिष्ठान ‘बिहार आर्ट गैलरी’ का शुभारंभ रविवार को भूतनाथ रोड के पूरब अमरनाथ मंदिर रोड, जयप्रकाश नगर में हुआ । इसका उद्घाटन उपेंद्र महारथी शिल्प अनुसंधान संस्थान, पटना के पूर्व निदेशक एवं बिहार खादी मॉल के पूर्व सीईओ (मुख्य कार्यकारी अधिकारी) अशोक कुमार सिन्हा ने किया ।
उपेंद्र महारथी शिल्प अनुसंधान संस्थान से प्रशिक्षित कलाकार अमृता शाम्भवी को आशीर्वाद देते हुए मुख्य अतिथि श्री सिन्हा ने ‘बिहार आर्ट गैलरी’ एवं साईं चित्रांगन प्रा. लि. की सफलता और सतत उन्नतिशील रहने की शुभकामना दी तथा बिहार की कला, शिल्प और कलाकारों के हित में काम करते रहने का आह्वान किया।
‘बिहार आर्ट गैलरी’ कलाकारों का, कलाकारों के द्वारा और कलाप्रेमियों के लिए एक ऐसा प्रतिष्ठान है जो मिथिला पेंटिंग, मिथिला संस्कार और संस्कृति के अतिरिक्त बिहार की विभिन्न कला, शिल्प और शिल्पियों के पोषण, संरक्षण एवं संवर्धन को समर्पित है। यहाँ मिथिला पेंटिंग, हस्तशिल्प, काष्ठकला, सिक्की कला,टेराकोटा शिल्प, संबंधी उपहार सामग्रियों के अतिरिक्त शुभ संस्कार विधि (मुंडन, उपनयन, विवाह आदि) संबंधी सामग्री भी उपलब्ध है। यहाँ ऑनलाइन और ऑफलाइन ट्रेनिंग की भी सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है।
साईं चित्रांगन प्रा. लि. के निदेशक सुमित सौरभ ने ‘बिहार आर्ट गैलरी’ में आने वाले सभी का धन्यवाद दिया व आभार जताया ।उन्होंने कहा कि बिहार की कला संस्कृति की रक्षा के लिए यह संस्थान समर्पित भाव से काम करेगा ।
इस अवसर पर मिथिला पेंटिंग के अंतरराष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त कलाकार राजकुमार लाल दास, नलिनी शाह, आदर्श वैभव, रंजन ठाकुर, कला समीक्षक मनोज कुमार बच्चन; कला एवं कलाकारों को प्रोत्साहित करने वाले विख्यात व्यवसायी राजेश कुमार कंठ, अधीक्षण अभियन्ता (अ. प्रा.) रमण कुमार, प्रख्यात शिक्षाविद लेखक और संपादक डॉ. विनय कर्ण, इंजीनियर एवं साहित्य सेवी विजय कुमार लाल, डॉ. आशुतोष अम्बष्ठ, वरिष्ठ पत्रकार विजय शंकर, सी.ए. अमृत दीप, सी.ए. वैभव, सामाजिक चिंतक अनिल कुमार चौधरी, जगन्नाथ बेरा, प्रो. कल्पना कुमारी, सबिता बेरा, रत्नकला देवी, नविता कुमारी ‘सुम्मी’, उषा देवी, रविंद्र, संजीव पाठक आदि के अलावे समाज के भिन्न-भिन्न क्षेत्रों के कला प्रेमी सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति कोरोना नियमों का अनुपालन करते हुए उपस्थित हुए।