बीआईए के हाल में संवाददाताओं को जानकारी देते बीआईए अध्यक्ष व अन्य पदाधिकारी

स्टार्टअप कॉनक्लेव के उद्घाटन के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भेजा गया आमंत्रण पत्र

विजय शंकर

पटना : बिहार इण्डस्ट्रीज एसोसिएशन 12 मार्च 2022 को बिहार सरकार उद्योग विभाग के सहयोग एवं मार्गदर्शन में अपना वार्षिक कार्यक्रम बिहार स्टार्टअप कॉन्कलेव 2022 को आयोजित करने जा रहा है । स्टार्टअप कॉनक्लेव के उद्घाटन के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, को आमंत्रण पत्र भेजा गया है । इस बात की जानकारी भी बिहार इण्डस्ट्रीज एसोसिएशन अधिकारीयों द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी गई। बिहार स्टार्टअप कॉनक्लेव 2022 को सफल बनाने में बीईए के पदाधिकारियों का लगातार सहयोग एवं मार्गदर्शन प्राप्त हो रहा है।

बिहार स्टार्टअप कॉन्कलेव 2022 में पूरे भारत से सफल उद्यमियों एवं स्टार्टअप के साथ-साथ लगभग 600-700 स्टार्टअप के भाग लेने की संभावना है। उक्त स्टार्टअप कॉन्कलेव में बिहार इडस्ट्रीज एसोसिएशन द्वारा अपने बिजनेस प्लान कंपटीशन में चयनित बिजनेस आईडिया को पुरस्कृत करेगा। बिहार इण्डस्ट्रीज एसोसिएशन द्वारा इस अवसर पर यह भी जानकारी दी गई कि बिजनेस प्लान कंपटीशन के लिए 01 दिसम्बर 2021 से ऑनलाईन आवेदन आमंत्रित किया गया था। आवेदन दिये जाने की अंतिम तिथि 31 दिसम्बर 2021 था। इस अवधि में बिहार के साथ-साथ पूर्वी भारत के अन्य हिस्से से 800 आवेदन अपने बिजनेस आईडिया के साथ प्राप्त हुए जिसमें से 50 शिर्ष बिजनेस आईडिया को अनेक पैमाने को आधार मानकर चयनित किया गया है। इन चयनित आवेदकों को बिहार इण्डस्ट्रीज एसोसिएशन अपने इन्क्यूवेशन सेन्टर के साथ सम्बद्ध कर उन्हें उनके बिजनेस आईडियाज को सफल उद्यम के रूप में परिवर्तित करने हेतु सहायता एवं मार्गदर्शन उपलब्ध करायेगा। स्टार्टअप कॉनक्लेव के उद्घाटन के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, को आमंत्रण पत्र भेजा गया है।

एसोसिएशन के अध्यक्ष अरूण अग्रवाल ने बताया कि एसोसिएशन के इन्क्यूवेशन सेन्टर के संचालन के साथ-साथ हमारे स्टार्टअप से संबंधित विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों में बिहार सरकार के उद्योग विभाग विशेषकर अपर मुख्य सचिव ब्रजेश मेहरोत्रा, तकनीकी निदेशक पंकज दीक्षित, उद्योग निदेशक रूपेश कुमार श्रीवास्तव का विशेष सहयोग प्राप्त होता है। मौके पर रामलाल खेतान , आन line एसपी सिंह  व आकिब हुसैन , सुभाष कुमार, केपीएस केशरी आदि ने अपने विचार व्यक्त किये । धन्यवाद ज्ञापन सुबोध कुमार ने किया ।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *