Vijay shankar
पटना। बिहार भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल ने स्थानीय निकाय प्राधिकार कोटे की विधान परिषद क्षेत्र के होने वाले चुनाव के लिए चुनाव प्रभारियों की सूची गुरुवार को जारी कर दी। पूर्वी चंपारण से शैलेन्द्र मिश्रा को चुनाव प्रभारी नियुक्त किया गया है।
सूची जारी करते हुए डॉ. जायसवाल ने दावा करते कहा कि स्थानीय निकाय कोटे की विधान परिषद की 24 सीटों पर होने वाले चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के सभी प्रत्याशी विजयी होंगे।
जारी सूची में गोपालगंज क्षेत्र के लिए ओम प्रकाश यादव को चुनाव प्रभारी बनाया गया है जबकि सिवान की जिम्मेदारी मिथिलेश तिवारी को दी गई है। इसके अलावे सारण का चुनाव प्रभारी राधा मोहन शर्मा को बनाया गया है जबकि समस्तीपुर के लिए सुशील चौधरी, दरभंगा के लिए देवेश कुमार, बेगूसराय-खगड़िया के लिए राजेश वर्मा तथा सहरसा-मधेपुरा-सुपौल का प्रभारी सिद्धार्थ शंभु को बनाया गया है।
शंभु शरण पटेल को किशनगंज-अररिया-पूर्णिया का चुनाव प्रभारी बनाया गया है जबकि श्रीमति पिंकी कुशवाहा को कटिहार का, त्रिविक्रम नारायण सिंह को औरंगाबाद का तथा प्रमोद चंद्रवंशी को रोहतास-कैमूर क्षेत्र का चुनाव प्रभारी नियुक्त किया गया है।