बिहार ब्यूरो
पटना : हिन्दी साहित्य सम्मेलन भवन में आयोजित वन्दे मातरम् फाउंडेशन द्वारा आयोजित लाल बहादुर शास्त्री सम्मान 2021 कार्यक्रम में भाजपा समर्थक मंच के पदाधिकारी व कार्यकर्त्ता ने प्रमुख भूमिका निभायी । कार्यक्रम की व्यवस्था से लेकर समारोह के आयोजन तक में अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के प्रान्तीय मन्त्री सुजीत कुमार वर्मा, भाजपा समर्थक मंच बिहार प्रान्त के अध्यक्ष अशोक कुमार सक्रीय रहे ।
कार्यक्रम के अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि बिहार सरकार के पूर्व मंत्री महाचंद्र प्रसाद सिंह, विशिष्ठ अतिथि राजीव रंजन ( उपाध्यक्ष भाजपा बिहार ), डॉ.अनिल सुलभ, उपेंद्र सिंह ( भाजपा नेता )मौजूद थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता वंदे मातरम फाउंडेशन के अध्यक्ष राजन सिन्हा ने की। कार्यक्रम के संयोजक अशोक कुमार, प्रदेश अध्यक्ष भाजपा समर्थक मंच, स्वागतध्यक्ष डा. विनय सिंह और धन्यवाद ज्ञापन वंदे मातरम फाउंडेशन के प्रधान महासचिव रविन्द्र कुमार ने किया।
इस अवसर पर अध्यक्ष भाजपा समर्थक मंच ने कहा कि सारे सम्मानित हुए सदस्यता लेनेवाले सभी साथीओ को भाजपा समर्थक मंच की तरफ से बधाई दिया एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की । इसके साथ ही उन्होंने भाजपा समर्थक मंच की तरफ से आए हुए तमाम अतिथियों एवं प्रेस प्रतिनिधियों का भी आभार व्यक्त किया ।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में बिहार सरकार के पूर्व मंत्री महाचंद्र प्रसाद सिंह एवं राजीव रंजन ( उपाध्यक्ष भाजपा बिहार ), अशोक कुमार(प्रदेश अध्यक्ष,भाजपा समर्थक मंच ) ने अपने अन्य साथियो विजय शंकर,प्रदेश अध्यक्ष (मिडिया प्रकोष्ठ), भाजपा समर्थक मंच, प्रमोद यादव, प्रदेश प्रवक्ता भा,स,मंच ,नितेश कुमार सिन्हा,प्रदेश सचिव, भा,स,मंच राजन सिन्हा उपाध्यक्ष भा,स,मचं ., , विजय सिन्हा, जीतेन्द्र प्रसाद, शिवनन्दन प्रसाद, विक्की कुमार, राहुल कुमार, अभीष कुमार, राहुल चौधरी, विक्की सिंह, जीतेन्द्र कु सिन्हा, संतोष कुमार, राहुल सिन्हा,नितेश कुमार सिन्हा के साथ भाजपा की सदस्यता ग्रहण की l
कार्यक्रम का मंच संचालन राजीव रंजन के द्वारा किया गया l