बिहार में 3 जनवरी से स्कूलों में शुरू होगा बच्चों का वैक्सीनेशन,
15 से 18 साल के बच्चों को लगेगा टीका
स्वास्थ्य विभाग ने टीकाकरण की तैयारी तेज की
पटना।
बिहार में 3 जनवरी से 15 से 18 वर्ष के उम्र के बच्चों का वैक्सीनेशन शुरू होगा. इसके मद्देनजर राज्य में भी तैयारी तेज कर दी गई है. शुरुआती चरण में 3 जनवरी से जब बच्चों का वैक्सीनेशन शुरू होगा. प्रदेश में बच्चों का वैक्सीनेशन स्कूलों में बने टीकाकरण केंद्र में ही होगा. हाई स्कूल और प्लस टू लेवल के स्कूल में टीकाकरण केंद्र बनाए जाएंगे.
हालांकि, बच्चों के वैक्सीनेशन के शुरुआती दौर में स्वास्थ्य केंद्रों में बच्चों के लिए टीकाकरण की व्यवस्था नहीं होगी.
वहीं, स्वास्थ्य विभाग सप्ताह में सातों दिन वैक्सीनेशन सेंटर चलाने की तैयारी कर रहा है.
जहां 15 से 18 वर्ष के उम्र के बच्चों के लिए भी एक अलग से वैक्सीनेशन स्पॉट तैयार कर बच्चों का वैक्सीनेशन शुरू किया जाएगा।
पटना सिविल सर्जन डॉ. विभा कुमारी ने बताया कि बच्चों की वैक्सीनेशन को लेकर की कार्य योजना बनाई जा रही है. स्वास्थ्य विभाग के स्तर से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग भी चल रही है.
वहीँ, सिविल सर्जन ने बताया कि बच्चों के काउंसलिंग की व्यवस्था की गई है. स्वास्थ्य कर्मी होंगे और टीचर बच्चों की काउंसलिंग करेंगे. सिविल सर्जन ने बताया कि स्कूलों के अलावा अन्य जगह वैक्सीनेशन सेंटर बनाए जाने पर भी विचार चल रहा है. सरकार का प्रयास है कि सभी बच्चों को टीका लग जाए। ताकि कोरोना की तीसरी लाल का मुकाबला किया जा सके।