नहीं तो होगा मुख्यमंत्री के खिलाफ हल्ला बोल, महाधरना एवं प्रर्दशन का कार्यक्रम

विजय शंकर
पटना : आई० एम० ए० हॉल में शुक्रवार को फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन की एक राज्य स्तरीय बैठक हुयी जिसमें आन्दोलन की रणनीति व फैसलों पर पुरे राज्य से आये पदाधिकारियों की राय ली गयी और तय किया गया कि प्रदेश कार्यसमिति लोगों की राय के अनुकूल आन्दोलन पर दो टुक फैसला लेगा । फैसले चाहे धरना -प्रदर्शन का हो या फिर हड़ताल करने का या फिर मांगें पूरी करने के न्यायालय की शरण में जाने का हो , फैसला सर्वसम्मति से प्रदेश कार्यसमिति लेगी और सभी जिलों में उसके अनुरूप आन्दोलन शुरू किया जायेगा । मुख्यमंत्री के खिलाफ हल्ला बोल, महाधरना एवं प्रर्दशन का कार्यक्रम आदि फरवरी 2022 या अप्रेल 2022 में किसी तिथी को निर्घारित कर किया जाएगा ।

बैठक के बाद प्रदेश महामंत्री बरूण कुमार सिंह और प्रदेश अध्यक्ष कृष्ण कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से ये बाते कही । प्रदेश अध्यक्ष कृष्ण कुमार सिंह ने बैठक की अध्यक्षता की जबकि संचालन प्रदेश महामंत्री बरूण कुमार सिंह ने किया । नेताओं ने कहा कि इस बार का आन्दोलन काफी सशक्त होगा और सरकार व विभागीय सचिव को मांग मानने को विवश होना पड़ेगा । एसोसिएशन के प्रदेश महामंत्री बरूण कुमार सिंह ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये प्रदेश पदाधिकारी, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य, 38 जिला के प्रतिनिधि सभी जिला अध्यक्ष-सचिव, अनुमन्डल अध्यक्ष-सचिव, प्रखण्ड अध्यक्ष- सचिव व कार्य समिति सदस्य को धन्यवाद दिया और उन्हें आश्वस्त किया कि सरकार तक उनकी समस्या न सिर्फ पहुँचाने का बल्कि मांगें मनवाने का काम प्रदेश कमिटी करेगी और इसके लिए जरुरी है कि प्रखंडों – जिलों के लोग संघ को मजबूत बनाने का काम करें ।

प्रदेश महामंत्री बरूण कुमार सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री स्तर पर निम्नांकित माँग मे जन वितरण विक्रेताओं को सरकारी सेवक बनाने, तीस हजार रुपया मानदेय देने, तीन सौ रुपया प्रति क्विन्टल डीलर मार्जिन मनी देने, विभागीय आदेश के आलोक मे पॉस मसीन संचालन करने पर अतिरिक्त 17 रुपया मार्जिन मनी देने, आवंटन मे विसंगतियों को दूर करने के लिये प्रखण्ड स्तर पर आवंटन देने, 2020 एवं 2021 का डीलर मार्जिन देने, राज्य खाद्य निगम में जन वितरण विक्रेता का करोड़ो रुपया जमा को विक्रेता के खाते में वापस किया जाने इत्यादि माँग को 30-12-2021 तक पूरा करने का अल्टीमेटम सरकार व विभाग को दिया जायेगा और मांगें पूरी नहीं होने पर आन्दोलन की शुरुआत की जाएगी । मुख्यमंत्री के खिलाफ हल्ला बोल, महाधरना एवं प्रर्दशन का कार्यक्रम फरवरी 2022 या अप्रेल 2022 में किसी तिथी को निर्घारित कर किया जाएगा ।

प्रदेश महामंत्री बरुण कुमार सिंह ने बताया कि ( I ) प्रथम चरण मे राज्यस्तरीय पटना में प्रर्दशन की तैयारी के लिय प्रखण्ड स्तर पर घरना दिया जाएगा ( 2 ) दुसरा चरण मे जिला स्तर पर प्रर्दशन किया जाएगा ( 3 ) तीसरा चरण मे पटना के गर्दनबाग़ मे महाधरना एव प्रर्दशन किया जाएगा और ( 4 ) चौथा चरण में बिहार के 38 जिला मे अनिश्चित कालीन हड़ताल किया जाएगा ।

आईएमए हाल में उमड़ी दुकानदारों की अपार भीड़

बैठक में प्रदेश अध्यक्ष कृष्ण कुमार सिंह, प्रदेश महामंत्री बरूण कुमार सिंह, प्रदेश संयोजक नन्दलाल साह, प्रदेश उपाध्यक्ष सच्चिदानन्द उपाध्याय, गंगाधर झा, सच्चिदानन्द तिवारी, प्रदेश मिडिया प्रभारी मनोज कुमार, प्रदेश सहमंत्री श्रीकृष्ण चौबे , मनोज कुमार सिंह, प्रदेश संगठनमंत्री विनोद शंकर कर्ण, विनोदानन्द झा, सुरेन्द्र कुमार सिंह, चन्देश्वर प्रसाद, महेन्द्र कुमार सिंह, सुभाषचन्द्र गुप्ता, मो० शमसाद आलम, रेणू चौधरी, रामाकान्त, सुर्यदेव पासवान, रामानन्द प्रसाद, दिनेश कुमार पाण्डेय इत्यादि उपस्थित होकर वैठक को सम्बोधित किया । जिलों से आये प्रतिनिधियों में सहरसा से अरविन्द कुमार, महनार से जीतेन्द्र सिंह, जहानाबाद से देवेन्द्र शर्मा , पूर्वी चम्पारण से रणधीर कुमार , मधुबनी से संतोष कुमार , बरौनी से देवानंद पासवान , आरा से नन्द कुमार ओझा व तारकेश्वर प्रसाद सिंह , बांका से सुजीत कुमार , पीरो से इमामुल हक़ , समस्तीपुर से बिरेन्द्र कुमार , विशाली से पारस नाथ सिंह , मुजफ्फरपुर से दीपेश कुमार , लखीसराय से अनिल कुमार सिंह समेत जिले के अनेक पदाधिकारियों ने आन्दोलन सम्बन्धी सुझाव दिए जिसको प्रदेश पदाधिकारियों बैठक कर विचार करने के लिए नोट किया ।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *