आदर्श आचार संहिता के मामले गया  में मंत्री प्रेम कुमार  समेत कई जगहों पर दर्ज

विजय शंकर
पटना । बिहार में पहले चरण के चुनाव में 16 जिलों में 71 विधानसभा क्षेत्रों में वोट डाले गए जिसमें अपराहन बाद 3:00 बजे तक 46.29 फीसदी वोट डाले गए । कहीं हिंसा नहीं हुई मगर आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के मामले गया में मंत्री प्रेम कुमार के खिलाफ दर्सज किये गए । जहानाबाद व अन्य जगहों पर मामले दर्ज किये गए हैं ।

चुनाव आयोग से मिली जानकारी के अनुसार सर्वाधिक वोट लखीसराय जिले में पड़े हैं जिसमें 49.84 फ़ीसदी वोट पड़े हैं जबकि दूसरे स्थान पर जमुई जिले में वोट पड़े हैं जिसमें 49.79 फीसदी वोट पड़े है जबकि तीसरे स्थान पर कैमूर जिला रहा है जहां 49.26 फ़ीसदी वोट डाले गए । वोटों का परसेंटेज सबसे कम शेखपुरा जिला में रहा और यहां 3:00 बजे दिन तक मात्र 41.67 फीसदी वाट डाले जा सके । पटना जिला की स्थिति सामान्य रही और यहां 45.77 फीसदी वोट डाले गए । अभी तक किसी विधानसभा क्षेत्र में कोई हिंसक गतिविधियां दर्ज नहीं हुई है । जमुई जिले के नक्सल प्रभावित इलाके में जहां वोटिंग 4:00 बजे शाम में खत्म हो जाना था वहां के जिलाधिकारी ने वोटिंग को 7:00 बजे शाम तक खत्म करने का निर्देश दिया है । यहां कई बूथों पर ईवीएम की गड़बड़ी के कारण सही समय पर चुनाव शुरू नहीं हो सका था ।
वही बक्सर जिले में ब्रह्मपुर विधानसभा क्षेत्र में सिमरी प्रखंड के एक बूथ पर नारायणपुर गांव में सड़क न बनने के कारण ग्रामीणों ने वोट का बहिष्कार किया और वोट देने के लिए 1:00 बजे दिन तक कोई मतदाता बूथ पर नहीं पहुंचा । प्रशासन के अधिकारीयों के मान-मनौवल के बाद कुछ वोटर बूथ पर वोट डालने गए, ऐसी जानकारी सामने आई है । उल्लेखनीय है कि 16 जिलों में कुल 1066 उम्मीदवार पहले चरण में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं । जानकारी के मुताबिक 1 बजे दिन तक बिहार कुल 33.10 फीसदी वोट पड़े जिसमें 11 बजे दिन तक 18.37 फीसदी वोटिंग दर्ज की गई थी ।

वोटों का परसेंटेज अपराहन 3:00 बजे तक का निम्नलिखित है

[gview file=”https://navrashtramedia.com/wp-content/uploads/2020/10/p1_3pm_poll_per.pdf”]

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *