“बालू दर में वृद्धि जन विरोधी और विकास विरोधी”

“भाजपा हमेशा बालू सस्ता करना चाहती थी लेकिन नीतीश का रवैया उपेक्षापूर्ण रहा”

नवराष्ट्र मीडिया ब्यूरो 

पटना : भारत सरकार के केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने कहा है कि बिहार में महागठबंधन की सरकार ने बालू की रेट दोगुनी कर ली है जिससे बेरोजगारी बढेगीI नीतीश सरकार ने कैबिनेट में पांँच नदियों के बालू के स्वामित्व दर में दोगुनी वृद्धि करने का फैसला लिया है जिसके तहत स्वामित्व दर प्रति घनमीटर 75 से बढ़ाकर 150 रुपया कर दिया गयाI इस वृद्धि के बाद बालू की कीमत में लगभग दोगुनी वृद्धि हो जाएगी जिससे आम जनता पर इसका सीधा असर पड़ेगाI प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत बन रहे गरीबों के घर में भी बाधा पहुंचेगीI निजी घर बनाना तथा सरकारी निर्माण भी महंगा होगाI

श्री नित्यानंद राय ने कहा कि नीतीश सरकार बालू दर में की गई वृद्धि को वापस लेI श्री राय ने बालू के मूल दर में की गई वृद्धि पर घोर आपत्ति जताई हैI उन्होंने कहा कि बालू के दाम बढ़ने से निर्माण कार्य से जुड़े सभी मजदूरों, राज मिस्त्री, छोटे दुकानदारों को इसका मार झेलना पड़ेगा एवं इन्हें बेरोजगारी का सामना करना पड़ेगा I

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के उपेक्षा पूर्ण रवैये की ओर इंगित करते हुए कहा की पहले भी मुख्यमंत्री को बालू नीति के कारण निर्माण कार्य से जुड़े मजदूरों, राज मिस्त्री, छोटे दुकानदारों की बढती बेरोजगारी के सम्बन्ध में लगातार अगवत कराया जाता रहा परन्तु दुर्भाग्यपूर्ण है कि वे इन बातों पर ध्यान देते ही नहीं थे। महागठबंधन की सरकार के इस फैसले से ये साबित होता है की इस गठबंधन के मनसूबे में बिहार के छोटे कामगारों का शोषण करना है और बेरोजगारी को बढ़ावा देना हैI

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *