उत्तर प्रदेश के बलिया जिला में जनता दल यूनाईटेड के सलेमपुर लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र में जनता दल यूनाइटेड कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन

नव राष्ट्र मीडिया

बलिया |(यूपी) / पटना :  बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री-सह-जनता दल यूनाईटेड के उत्तर प्रदेश प्रभारी श्रवण कुमार की उपस्थिति में आज उत्तर प्रदेश के बलिया जिला में जनता दल यूनाईटेड के सलेमपुर लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र में जनता दल यूनाइटेड कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन हुआ । यह सम्मेलन मिलन वाटिका सिकंदरपुर ( बलिया) में आयोजित किया गया था ।
इस कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि जनता के कल्याण एवं राज्य के विकास के लिए सरकार का निर्माण होता है, लेकिन मुझे यह देखकर काफी कष्ट एवं दुख हो रहा है कि उत्तर प्रदेश की सरकार न तो जनता का कल्याण कर पा रही है और न ही राज्य का विकास कर पा रही है। कहने को तो यहां डबल इंजन की सरकार है, लेकिन यहां की सरकार के कार्यकलाप तथा उसकी उपलब्धि से ऐसा कुछ स्पष्ट नहीं हो पा रहा है, जिससे यह कहा जा सके कि यह एक कल्याणकारी राज्य है। प्रदेश की जनता इसे गंभीरता से देख रही है जिसका जवाब जनता अगले चुनाव में अवश्य देगी।
मंत्री ने कहा कि बिहार सरकार द्वारा प्रारंभ किए गए कार्यों का अनुसरण केंद्र सरकार तथा अन्य राज्य सरकार करती है। बिहार राज्य में जो योजनाएं जनता के हित एवम् कल्याण तथा राज्य के विकास के लिए प्रारंभ की जाती है, उसका निश्चित रूप से अनुकरण केंद्र सरकार एवम् अन्य राज्य सरकार कर लेती है, अर्थात जो काम पहले बिहार सरकार प्रारंभ करती है उसका नकल केन्द्र सरकार करती है।
उन्होंने कहा कि बिहार देश का पहला राज्य है जहाँ घर-घर पीने का पानी तथा घर- घर बिजली की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। साथ ही सात निश्चय योजना के तहत गली-नाली का निर्माण कराया गया है एवं घर-घर शौचालय का निर्माण कराया गया है ।
श्री श्रवण कुमार, माननीय मंत्री ने बिहार मे हुई पूर्ण शराबबंदी तथा समाज को इससे होने वाले लाभ के बारे में बताते हुए कहा कि *बिहार के मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार* की दृढ़ इच्छा शक्ति से वहाँ पूर्ण शराबबंदी लागू की गयी है, जिससे समाज में काफी बदलाव आया है । एक सर्वे के अनुसार शराबबंदी के बाद बिहार में दूध पीने वालों की संख्या में वृद्धि हुई है तथा दूध की बिक्री में 11 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई । इसी प्रकार मिठाई की बिक्री में 16 प्रतिशत की वृद्धि हुई । सिलाई मशीन की बिक्री में 39 प्रतिशत एवं रेडिमेड कपड़ों की बिक्री में 44 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है । बिहार सरकार को शराबबंदी से राजस्व के मामले में घाटा जरूर हुआ है लेकिन समाजिक स्तर पर महिलाओं के सम्मान में वृद्धि हुई है । महिला हिंसा में 12 प्रतिशत की कमी आई है । जो महिला पहले सामाजिक रूप से पीड़ित होती थी आज वे अपने पैरों पर खड़े होकर, आत्मनिर्भर होकर महिला सशक्तिकरण का संदेश फैला रही है । एक सर्वे से यह भी आंकड़ा सामने आया है कि शराब पीने वाले लोगों एवं सड़क दुर्घटना से पीड़ित लोगों के अकाल मृत्यु के प्रतिशत में काफी कमी आई है । सड़क दुर्घटना में 55 प्रतिशत तक की कमी हो गयी है ।
बिहार की सरकार ने छात्र-छात्राओं के लिए मुख्यमंत्री बालिका साईकिल योजना, मुख्यमंत्री बालक साईकिल योजना, मुख्यमंत्री कन्या प्रोत्साहन योजना के तहत बच्ची को जन्म से लेकर उनकी शिक्षा तक सरकार द्वारा कई प्रकार के प्रोत्साहन , मैट्रिक की परीक्षा में प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण होने वाली बच्चियों को 10 हजार रूपये, इंटर की परीक्षा में प्रथम श्रेणी से उत्तीण होने वाली अविवाहित बच्चियों को 25 हजार रूपये तथा स्नातक में उत्तीर्ण होने वाली लड़कियों को 50 हजार रूपया का प्रोत्साहन दिया जाता है ।
उक्त कार्यकर्ता सम्मेलन की अध्यक्षता बलिया जिला के जदयू जिला अध्यक्ष भारत भूषण सिंह जी ने किया तथा मंच का संचालन जदयू के प्रदेश महासचिव भैया हरिशंकर पटेल जी ने किया। इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष जदयू उत्तर प्रदेश अवलेश कुमार सिंह, प्रदेश महासचिव जदयू सुशील पटेल, महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्षा शालिनी पटेल, अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष मोहन राजभर, बिहार से वहां पहुंचे मैरवा के प्रतिनिधि अभिमन्यु गुप्ता, प्रोफेसर जयराम यादव, पिंटू कुशवाहा के अतिरिक्त वहां के स्थानीय साथी स्वामीनाथ पासवान, बेचनी देवी, शीला देवी, धनजी पटेल, पंकज सिंह एवं बलिया के जदयू जिला प्रवक्ता सुधीर सिंह सोनू उपस्थित थे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *