पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह सांसद राजीव रंजन सिंह ‘‘ललन’’ का इलेक्ट्रॉनिक मीडिया बन्धुओं से बातचीत
विजय शंकर
पटना : मीडिया द्वारा किये सवाल पर मुख्यमंत्री के जन्मदिन के दिन पार्टी का सदस्यता अभियान शुरू करने की बात से इन्कार करते हुये पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह सांसद राजीव रंजन सिंह ‘‘ललन’’ ने कहा कि वर्ष 2005 में हमारी पार्टी की सरकार बनी और उस समय से ही ऐसी कोई परम्परा नहीं रही है। हमारे नेता नीतीश कुमार जी कर्म पुरूष हैं। किसके बारे में किसने क्या कहा उसका जवाब वही व्यक्ति विस्तार से दे सकता है और रही बात पार्टी के सदस्यता अभियान कि तो किसी भी पार्टी में सदस्य बनाई जाती है या सदस्यता अभियान चलाया जाता है जो एक सिस्टम से चलता है और सिस्टम यह है कि हमने जिसको भी अपनी पार्टी का सदस्य बनाया है वह 3 साल के लिए 2019 से 2022 अक्टूबर तक का है। अब अक्टूबर के बाद ही हम सदस्यता अभियान चलायेंगे और उस सदस्यता अभियान को चलाने के लिए पार्टी का राष्ट्रीय स्तर पर निर्णय होता है कि हम इस तारीख से सदस्यता अभियान चलायेंगे। उसके लिए सदस्यता रसीद छपती है, उसपर हमारा हस्ताक्षर होगा और उसे देष के सभी प्रदेषों में वितरित करके एक ही तारीख से प्रारम्भ होगा। उसकी तिथि निर्धारित होती है कि कब शुरू होगा और कब खत्म होगा। चुनाव की प्रक्रिया कैसे शुरू होगी, प्राथमिक इकाई का चुनाव कैसे होगा, जिला इकाई का चुनाव कब होगा, प्रदेष का चुनाव कब होगा। ये सारी बातें उसमें तय होती है, इसलिए अभी कोई सदस्यता अभियान चलाने की बात ही नहीं है।
वहीं लालू प्रसाद यादव पर किये गये सवाल पर उन्होंने कहा कि लालू जी पर जो मुकदमा है वो चल रहा है और यह न्यायिक प्रक्रिया है, न्यायिक प्रक्रिया के तहत मुकदमा चला। लालू जी और उनकी पार्टी के तरफ से यह आरोप लगाया जाता था कि जबरन फंसा दिया। जबरन फंसा देने की बात तब तक चलती जब कोर्ट से सजा नहीं मिलती अब न्यायिक प्रक्रिया के तहत उन्हें सजा मिली है और अब यह बात खत्म हो गई कि उन्हें किसी ने फंसाया।