नवराष्ट्र मीडिया ब्यूरो 
पटना : जदयू के प्रदेष अध्यक्ष उमेश सिंह कुषवाहा ने कहा कि जनता को अपने धार्मिक स्वतंत्रता का पूर्ण इस्तेमाल करने का अधिकार प्राप्त है। नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार गंगा-जमुनी तहजीब का एक बेहतरीन उदाहरण है।      
प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि गठबंधन की सरकार काॅमन मिनिमम प्रोग्राम पर चलती है और बिहार में गठबंधन की एक टिकाऊ और स्पष्ट नीति वाली सरकार माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी की अगुवाई में बिहार की जनता की बेहतरी के लिए काम करती है। राज्य सरकार ने सभी जिलों में वक्फ भवन बनाने जा रही है। किशनगंज, मधुबनी, मुजफ्फरपुर व दरभंगा में यह लगभग बन चुके हैं। मुख्यमंत्री जी वक्फ की सम्पत्ति का विकास करने में लगे हुए हैं। सरकार वक्फ की जमीन का सर्वे करा रही है ताकि उनकी संरक्षा, सुरक्षा और विकास की जा सके।

श्री कुशवाहा ने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश के तमाम सार्वजनिक मंदिर, मठ एवं धर्मशालाओं की जमीन को सुरक्षित रखने और उनके घेराबंदी का अभियान भी चला रही है और इनका निबंधन बिहार राज्य धार्मिक न्यास परिषद में कराने को सुनिश्चित कर रही है। राज्य में 2499 रजिस्टर्ड मंदिर व मठ  के पास 18,456 एकड़ जमीन है। प्रदेश के 35 जिलों के अन रजिस्टर्ड 2512 मठ-मंदिर के पास 4321 एकड़ जमीन हैं। प्रदेश में मंदिरों-मठों की जमीन भगवान के नाम पर ही रहेगी। बिहार देश का पहला राज्य है, जहां इस प्रकार की कवायद की जा रही है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *